scorecardresearch
 

9 जून को आंध्र में मोदी का स्वागत करेंगे जगन, किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान

जगन मोहन रेड्डी ना सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे बल्कि 15 जून को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होंगे.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जगन रेड्डी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जगन रेड्डी

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद राष्ट्रीय राजनीति में कई बदलाव देखने को मिल रहा है. कुछ गठबंधन टूट रहे हैं तो कुछ जगह नए साथी जुड़ रहे हैं. आंध्र प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सत्ता में आए जगन मोहन रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और अब उनका स्वागत करने को तैयार हैं. प्रधानमंत्री 9 जून को तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए जाएंगे, तो जगन उनका स्वागत करने के लिए वहां पर मौजूद रहेंगे.

जगन मोहन रेड्डी ना सिर्फ तिरुपति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे बल्कि 15 जून को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होंगे. बता दें कि इससे पहले जगन मोहन रेड्डी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद गले मिल कर उनका स्वागत किया था और राज्य में जीत पर बधाई भी दी थी.

Advertisement

गौरतलब है कि कई बार ऐसे कयास लगाए जाते रहे हैं कि नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रति जगन का रुख नरम रहा है. चुनाव से पहले कयास लगाए जा रहे थे अगर भाजपा को बहुमत नहीं मिलता है तो वह उनका साथ दे सकते हैं.

इतना ही नहीं ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि YSR कांग्रेस को लोकसभा के डिप्टी स्पीकर का पद मिल सकता है. YSR कांग्रेस के पास कुल 22 लोकसभा सीटें हैं.

मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद से ही जगन लगातार एक्शन में हैं. गुरुवार को भी उन्होंने पिछली चंद्रबाबू नायडू की सरकार का एक बड़ा फैसला बदल दिया. टीडीपी सरकार की ओर से किसानों को मिलने वाली 10 हजार रुपये की मदद वाली स्कीम को बंद कर दिया है.

हालांकि, इसी के साथ उन्होंने नई स्कीम का ऐलान किया है जिसके तहत किसानों को 12500 रुपये की मदद दी जाएगी. इस योजना की शुरुआत आने वाली 15 अक्टूबर से होगी, जिसका नाम ऋतु भरोसा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement