scorecardresearch
 

कैंसर पीड़ित की मदद के लिए आगे आए सीएम जगन मोहन, दोस्तों ने मांगी थी मदद

करीब 30 दोस्त विशाखापट्टनम के एयरपोर्ट के पास कुछ प्लेकार्ड लेकर मदद मांग रहे थे. तभी वहां से मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी गुजर रहे थे, जगन की नजर प्लेकार्ड पर पड़ी तो वह युवाओं के पास पहुंच गए. नीरज के दोस्तों ने सीएम जगन को पूरा मामला समझाया और मदद करने के लिए कहा.

Advertisement
X
जगन मोहन रेड्डी
जगन मोहन रेड्डी

जब मदद के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं तो कुछ ऐसा होता है जिसकी उम्मीद भी नहीं लगाई जा सकती है. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक 15 साल का युवक ब्लड कैंसर से जूझ रहा है, लेकिन परिवारवालों के पास इलाज के लिए पैसे ही नहीं थे. उन्होंने मदद की गुहार लगाई तो सहायता करने राज्य का मुख्यमंत्री ही आ गया. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने ब्लड कैंसर से जूझ रहे नीरज की हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया है.

दरअसल, नीरज को ब्लड कैंसर है और उसे इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज का पूरा खर्चा करीब 20 लाख का है, लेकिन उनके पिता एक मजदूर हैं तो वहीं मां सब्जियां बेचती हैं. ऐसे में 20 लाख जुटा पाना असंभव-सा था. परिवार सिर्फ 40 हजार रुपये ही अस्पताल में जमा कर पाया था. इसी को देखते हुए नीरज के दोस्तों ने कुछ ऐसा किया कि इलाज की सारी रकम का जुगाड़ हो गया.

Advertisement

करीब 30 दोस्त विशाखापट्टनम के एयरपोर्ट पर कुछ प्लेकार्ड लेकर मदद मांग रहे थे. तभी वहां से मुख्यमंत्री जगन रेड्डी गुज़र रहे थे, जगन की नजर प्लेकार्ड पर पड़ी तो वह युवाओं के पास पहुंच गए. नीरज के दोस्तों ने जगन को पूरा मामला समझाया और मदद करने के लिए कहा.

जिसके बाद जगन ने जिले के डीएम और वहां मौजूद सभी अधिकारियों को परिवार को हरसंभव मदद करने को कह दिया. नीरज को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने से पहले भी जगन रेड्डी लगातार लोगों से मिलते रहते थे, जो एक चर्चा का विषय रहा था. चुनाव प्रचार के दौरान जगन ने एक लंबी पदयात्रा भी की थी, जिसमें उन्होंने प्रदेश के कई गांवों का दौरा किया था. यही वजह रही कि जगन का लोकप्रियता लगातार आसमान छूती गई और आखिरकार उनकी पार्टी सत्ता में आ गई.

Advertisement
Advertisement