scorecardresearch
 

इवांका ने अपनी स्‍पीच में लिया एक भारतीय लेडी का नाम, जानिए कौन हैं वो!

राजलक्ष्‍मी बोरठाकुर बेंगलुरु की रहने वाली हैं. वो टेराब्‍लू एक्‍सटी नाम की कंपनी की सीईओ और फाउंडर मेंबर हैं. उन्‍होंने एक स्‍मार्ट दस्‍ताने का इनवेंशन किया है.

Advertisement
X
राजलक्ष्‍मी बोरठाकुर
राजलक्ष्‍मी बोरठाकुर

अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप मंगलवार को भारत के दौरे पर आईं. वो हैदराबाद में हो रहे ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेने पहुंची हैं. इवांका ने इस समिट का उद्धाटन किया और स्‍पीच भी दी. उन्‍होंने अपनी स्‍पीच के दौरान तीन महिला आंत्रप्रेन्योर को नाम लिया. इन तीन महिलाओं में से एक महिला भारतीय है, जिसका नाम राजलक्ष्‍मी बोरठाकुर है.

बेंगलुरु की रहने वाली हैं राजलक्ष्‍मी

राजलक्ष्‍मी बोरठाकुर बेंगलुरु की रहने वाली हैं. वो टेराब्‍लू एक्‍सटी नाम की कंपनी की सीईओ और फाउंडर मेंबर हैं. उन्‍होंने एक स्‍मार्ट दस्‍ताने का इनवेंशन किया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्‍यम से अलग-अलग तरह की बीमारियों का अनुमान लगाता है.

बोरठाकुर ने इस दस्ताने का इनवेंशन तब किया जब उनके बेटे को मिरगी का दौरा पड़ने लगा. उनकी कंपनी टेराब्लू स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने की दिशा में काम कर रही है.  

Advertisement

राजलक्ष्‍मी ने कहा- मैं बहुत अच्‍छा महसूस कर रही

इवांका ने राजलक्ष्‍मी को नाम लेते हुए कहा, 'राजलक्ष्‍मी आपके हिम्‍मत और लगन को भुलाया नहीं जा सकता.' इवांका द्वारा अपना नाम लिए जाने पर राजलक्ष्‍मी ने कहा, 'मैं बहुत अच्‍छा महसूस कर रही हूं कि उन्‍होंने मरा नाम लिया. मैं उन्‍हें धन्‍यवाद देती हूं कि उन्‍होंने मुझे और मेरी कंपनी को प्रचारित किया.'

बता दें, राजलक्ष्‍मी के अलावा इवांका ने सैन फ्रांसिस्‍को की डारा डोट्ज और अजरबैजान की रेहाना का भी जिक्र किया. इस समिट में दुनिया भर से आंत्रप्रेन्योर शामिल हुए हैं.

Advertisement
Advertisement