scorecardresearch
 

...तो डॉन को पकड़ना मुश्किल नहीं, मुमकिन है

अजीत डोभाल. हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) और PM मोदी के 007. दाऊद को पकड़ना डोभाल का पुराना सपना है.

Advertisement
X

अजीत डोभाल. हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) और PM मोदी के 007. दाऊद को पकड़ना डोभाल का पुराना सपना है. 10 साल पहले आईबी चीफ से रिटायर होने पर उन्होंने दाऊद को दुबई में मार गिराने का प्लान भी बनाया, पर दाऊद बच गया. अबकी बार फिर मौका मिला है . डोभाल पाकिस्तानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) से सोमवार को होने वाली मुलाकात में अपना यह सपना पूरा करने की पुरजोर कोशिश करेंगे.

डोभाल के लिए इसलिए मुमकिन
1. डोभाल ने 17 अगस्त को UAE सरकार को दाऊद की प्रॉपर्टी के सबूतों का डोजियर सौंपा है.
2. UAE सरकार से दाऊद की सारी नामी-बेनामी संपत्ति सील करने की अपील की है.
3. कंपनियों में दाऊद के शेयर और यूएई में होटल के बिजनेस की डीटेल भी दी है.
4. यानी सीधा प्लान दाऊद को आर्थिक रूप से तोड़कर पहले कमजोर करने का है.
5. डोभाल 6 साल तक PAK में अंडरकवर एजेंट रहे हैं. उर्दू भी अच्छी जानते हैं.
6. वे सभी खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों से दिन में 10 से ज्यादा बार बात करते हैं.
7. मणिपुर में 18 शहीदों का बदला म्यांमार में घुसकर 38 आतंकियों को मारकर लिया था.
8. नगालैंड NSCN मुइवा के साथ हुए हाल में हुए शांति समझौते उनकी अहम भूमिका रही.
9. छद्म ISI एजेंट बन स्वर्ण मंदिर गए और 1988 में ऑपरेशन ब्लैक थंडर को अंजाम दिया.
10. 1999 में कंधार हाईजैक में यात्रियों की रिहाई के पीछे भी डोभाल का ही दिमाग था.

Advertisement
Advertisement