प्याज की बढ़ती कीमतों पर शिवसेना ने भी सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी के मुखपत्र सामना में संपादकीय लिखकर इस पर नाराजगी जताई है.
प्याज की कीमतों को लेकर साधा निशाना
पार्टी ने संपादकीय में लिखा, 'बढ़ती कीमतों के चलते आम आदमी का जीवन पूरी तरह तबाह हो रहा है. अगर ऐसा ही तांडव कुछ और दिन जारी रहा तो लोगों
को भूख हड़ताल या आत्महत्या करनी पड़ेगी. प्याज की कीमतें 80 रुपये पार कर चुकी है. सरकार पाकिस्तान और मिस्र से प्याज आयात करने की योजना बना
रही है. लेकिन यह कोई बहुत बेहतर समाधान नहीं है.
देश के आर्थिक हालात बिगड़े
पार्टी ने कहा अनाज और दालों की कीमतें 40 फीसदी बढ़ चुकी हैं और रुपया लगातार गिर रहा है. देश के आर्थिक हालात बिगड़ते जा रहे हैं. डॉलर के मुकाबले
रुपया 65 तक पहुंच गया है, तो ऐसे में आप देश के आर्थिक हालात का अंदाजा लगा सकते हैं.
वादे पूरे करना सरकार का धर्म
शिवसेना ने हालांकि केंद्र सरकार का इस बात पर बचाव भी किया कि इसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है क्योंकि यह बारिश की कमी से हुआ है. पार्टी ने
कहा कि यह सरकार का कर्तव्य है कि लोगों से किए गए वादे पूरे किए जाएं. यह हमारा धर्म है.