रूस ने कहा कि भारतीय वायु सेना के 126 मध्यम बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान के निविदा में मिग 35 लडाकू विमान द्वारा जगह नहीं बनाने के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है.
एक स्थानीय अखबार ने यह खबर दी है.
भारतीय मीडिया में आई खबरों पर रूस के एक अधिकारी ने कहा कि भारत ने अपने निर्णय के बारे में अब तक नहीं बताया है.
यूएसी के उपाध्यक्ष मिखाइल पायोस्यान ने अखबार से कहा, ‘मिग 35 निविदा से नहीं हट रहा है और मुझे इस बारे में केाई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.’