scorecardresearch
 

मराठी में सॉफ्टवेयर तैयार करें आईटी फर्मं: चह्वाण

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ने मराठी भाषा को वैश्विक दर्जा दिलाने के प्रयास के तहत सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) फर्मों को मराठी फॉन्ट के साथ सॉफ्टवेयर विकसित करने को कहा.

Advertisement
X

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण ने मराठी भाषा को वैश्विक दर्जा दिलाने के प्रयास के तहत सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) फर्मों को मराठी फॉन्ट के साथ सॉफ्टवेयर विकसित करने को कहा.

चह्वाण ने आईटी पुरस्कार के समारोह में कहा, ‘मराठी महाराष्ट्र की स्थानीय भाषा है. हम इसे वैश्विक पहचान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए मैं चाहूंगा कि आईटी कंपनियां मराठी फॉन्ट के साथ सॉफ्टवेयर विकसित करें ताकि इसे वैश्विक स्तर पर स्वीकार किया जा सके.’

उन्होंने कहा, ‘मराठी भाषा को आधिकारिक भाषा के तौर पर सभी सरकारी और अर्ध सरकारी संगठनों में इस्तेमाल किया जाता है.’ चह्वाण ने कहा, ‘हमारे अधिकांश कार्यालय आईटी सुविधा संपन्न हैं. राज्य अपने सभी विभागों का ई-प्रशासन प्रणाली के माध्यम से दक्षतापूर्वक प्रबंधन करने में सक्षम है. हम सरकारी सेवाओं के सुव्यवस्थित कार्यान्वयन के लिए तकनीकी का इस्तेमाल कर लोगों तक पहुंच बनाना चाहते हैं.’

Advertisement
Advertisement