scorecardresearch
 

काले धन के 200 कुबेरों पर आयकर विभाग का शिकंजा, ED और CBI करेगी जांच

काले धन पर नकेल कसने के मकसद से मारे गए छापों में आयकर विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. आयकर विभाग ने मंगलवार को जगह-जगह छापेमारी की, जिसमें 115 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है, जिसमें 6 करोड़ रुपये नए नोटों में थे.

Advertisement
X
आयकर विभाग ने एक दिन में पकड़ी 115 करोड़ रुपये की अघोषित आय
आयकर विभाग ने एक दिन में पकड़ी 115 करोड़ रुपये की अघोषित आय

काले धन पर नकेल कसने के मकसद से मारे गए छापों में आयकर विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. आयकर विभाग ने मंगलवार को जगह-जगह छापेमारी की, जिसमें 115 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है, जिसमें 6 करोड़ रुपये नए नोटों में थे.

72 करोड़ रुपये की नकदी और गहने जब्त
सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने इस संबंध में 200 नोटिस जारी की हैं. उन्होंने साथ ही बताया कि आयकर विभाग ने 57 लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उनके पास से मिली 72 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी और गहनों को जब्त कर लिया. इसके साथ उसने अघोषित आय से जुड़े 200 से ज्यादा मामलों को जांच के लिए ईडी और सीबीआई के पास भेज दिया है.

जगह-जगह पड़ रहे आयकर के छापे
बता दें कि नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को बदलने और नए नोटों के काले धंधे में लगे लोगों को पकड़ने के लिए आयकर विभाग की टीमें देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार छापे मार रही है. इन छापों में अब तक 3,300 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है.

Advertisement

आयकर विभाग की टीमों ने मंगलवार सबह ही भोपाल में बीजेपी नेता सुशील वासवानी के घर पर छापा मारा था. वासवानी पर आरोप है कि 8 नवंबर के बाद उन्होंने कोऑपरेटिव बैंक के अपने खाते में आय से अधिक पैसा कैश के रूप में जमा किया था. वासवानी राज्य आवास संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा मंगलवार को ही चेन्नई में आयकर छापे में 10 करोड़ रुपये के पुराने नोट और छह किलो सोना बरामद किया गया.

Advertisement
Advertisement