इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 14 से 19 जनवरी के दौरे पर भारत आएंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि नेतन्याहू आगरा भी जाएंगे, जहां वह ताजमहल का दीदार कर सकते हैं.
इस्राइली प्रधानमंत्री इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार से भारत की छह दिवसीय यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वह गुजरात और मुंबई की भी यात्रा करेंगे. इस्राइली दूतावास ने गुरुवार को यह जानकारी दी है.
दूतावास ने कहा है, 'नेतन्याहू राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बैठक करेंगे.'
नेतन्याहू नई दिल्ली में भू-राजनीतिक सम्मेलन सालाना 'रायसीना वार्ता' में भी शिरकत करेंगे और नई दिल्ली में भारत-इस्राइल सीईओ की बैठक को भी संबोधित करेंगे. 'रायसीना डायलॉग' हर साल दिल्ली में होने वाला एक सम्मेलन है. इसमें भारत वैश्विक राजनीति के ज्वलंत मुद्दों पर सेमिनार का आयोजन करता है.
इस्राइली राजदूत डेनियल कारमोन ने कहा, 'प्रधानमंत्री का भारत दौरा भारत और इस्राइल के बीच 25 सालों से बढ़ती साझेदारी का ग्रैंड फिनाले है. इस दौरे का उद्देश्य भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस्राइल यात्रा के बाद दोनों देशों के संबंधों में प्रगति और हमारे देश और हमारे लोगों के बीच अगले 25 सालों तक संबंधों को आकार देना है.'
नेतन्याहू 14 जनवरी को नई दिल्ली आएंगे और 19 जनवरी को मुंबई से अपने देश के लिए रवाना होंगे. दोनों नेता गुजरात में, वदराद गांव में 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' का दौरा करेंगे और भुज में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर डेट पाम' का उद्घाटन करेंगे. दोनों नेता आईक्रिएट इन्नोवेशन कैंपस और सेंटर का भी दौरा करेंगे.
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, मुंबई में नेतन्याहू यहूदी समुदाय और भारतीय व्यापारी समुदाय के कुछ लोगों से मुलाकात करेंगे. वह वहां 'शालोम बॉलीवुड' समारोह में भी शिरकत करेंगे.
Prime Minister of Israel Benjamin Netanyahu will visit India from 14-19 January, 2018. He will be visiting Delhi, Agra, Ahmadabad & Mumbai: MEA pic.twitter.com/KcAcAyHLbI
— ANI (@ANI) January 11, 2018
विदेश मंत्रालय ने अपनी साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस्राइली पीएम के साथ एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा. नेतन्याहू 'रायसीना डायलॉग' में भी शामिल रहेंगे.
माना जा रहा है कि नेतन्याहू के इस दौरे पर भारत और इजरायल के बीच टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल एटीजीएम स्पाइक खरीदने पर समझौता भी हो सकता है.A business delegation will also be accompanying Prime Minister Benjamin Netanyah. He will also be attending the Raisina Dialogue: MEA
— ANI (@ANI) January 11, 2018
इस्राइली पीएम नेतन्याहू भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के लिए एक खास तोहफा भी ला सकते हैं. यह तोहफा समुद्र के पानी को साफ करने वाली गाड़ी है. इससे पहले मोदी के इजरायल दौरे पर दोनों देशों के नेता समुद्र तट पर गए थे और नेतन्याहू ने इसी गाड़ी द्वारा साफ किया गया पानी पीएम मोदी को पिलाया था.