इस्राइल ने देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक केंद्र से एक जासूसी उपग्रह प्रक्षेपित किया. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी. बताया जाता है कि यह उपग्रह इस्राइल के कटट्र प्रतिद्वंदी ईरान की निगरानी करने में सक्षम है.
मंत्रालय ने बताया कि कुछ ही मिनट पहले जासूसी उपग्रह आफेक 9 (होरिजन 9) को पालमाछिम केंद्र से प्रक्षेपित किया गया. मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस उपग्रह के प्रक्षेपण के परिणाम पर तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा नजर रखी जा रही है. मंत्रालय की तरफ से इसके बारे में और सूचनायें नहीं दी गयीं लेकिन यहां के सरकारी रेडियो ने कहा कि यह उपग्रह अपने पूववर्ती उपग्रहों की तरह ही उच्च क्षमता की तस्वीर लेने में कारगर है और इसका लक्ष्य विशेष तौर पर ईरान के परमाणु कार्यक्रम की निगरानी करना है.
इस उपग्रह के प्रक्षेपण के साथ ही अंतरिक्ष में इस्राइल के जासूसी उपग्रहों की संख्या छह हो गयी है. ओफेक 6 को 2006 में प्रक्षेपित करने का प्रयास किया गया था लेकिन यह उपग्रह तकनीकी खराबी के कारण भूमध्य सागर में जा गिरा था.