फिल्म अभिनेता इरफान खान करीब दो साल तक बीमारी से जूझने के बाद बुधवार को दुनिया को अलविदा कह गए. मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. इरफान के निधन पर बॉलीवुड में शोक का माहौल है, तो वहीं देश के नेताओं ने भी उन्हें याद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य बड़े नेताओं ने इरफान खान के योगदान को याद किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इरफान खान के निधन पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया. पीएम मोदी ने लिखा कि इरफान खान के निधन से सिनेमा और थियेटर जगत को बड़ी क्षति हुई है. अलग-अलग माध्यमों में उनके शानदार काम के लिए उन्हें याद किया जाएगा. उनके परिवार, दोस्त और चाहने वालों को वह सांत्वना देते हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
Irrfan Khan’s demise is a loss to the world of cinema and theatre. He will be remembered for his versatile performances across different mediums. My thoughts are with his family, friends and admirers. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 29, 2020
इरफान के पिता कहते थे, पठान के परिवार में पैदा हुआ ब्राह्राण, जानें वजह
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इरफान खान के निधन पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'विख्यात अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ. वे दुर्लभ प्रतिभा-सम्पन्न कलाकार थे, उनकी विविध भूमिकाओं की छाप सदैव हमारे दिलों में अंकित रहेगी. उनका निधन, सिने-जगत व अनगिनत प्रशंसको के लिए अपूरणीय क्षति है.
विख्यात अभिनेता इरफान खान के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ।
वे दुर्लभ प्रतिभा-सम्पन्न कलाकार थे। उनकी विविध भूमिकाओं की छाप सदैव हमारे दिलों में अंकित रहेगी ।
उनका निधन, सिने-जगत व अनगिनत प्रशंसको के लिए अपूरणीय क्षति है।
उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 29, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया. अमित शाह ने लिखा कि इरफान खान के निधन की खबर से काफी दुख पहुंचा. वो एक शानदार अभिनेता थे, जिनकी कला ने दुनियाभर में उनका नाम करवाया. वह भारत की फिल्म इंडस्ट्री का एक अहम हिस्सा था. उनके निधन के साथ देश ने एक शानदार अभिनेता को खोया है.
Anguished over the sad news of Irfan Khan’s demise. He was a versatile actor, who’s art had earned global fame and recognition. Irfan was an asset to our film industry. In him, the nation has lost an exceptional actor and a kind soul. My condolences to his family and followers.
— Amit Shah (@AmitShah) April 29, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इरफान खान के निधन पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘इरफान खान के निधन की खबर सुन काफी दुख हुआ. वह एक शानदार अभिनेता थे, जो वैश्विक स्तर पर भारत के ब्रांड एंबेसडर थे. उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
54 साल की उम्र में इरफान खान का निधन, मुंबई के अस्पताल में तोड़ा दम
I’m sorry to hear about the passing of Irrfan Khan. A versatile & talented actor, he was a popular Indian brand ambassador on the global film & tv stage. He will be greatly missed. My condolences to his family, friends & fans at this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 29, 2020
राहुल के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इरफान को श्रद्धांजलि दी. अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘इरफान खान के निधन की खबर सुनकर हैरान हूं. वो हमारे वक्त के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनका काम हमेशा याद रखा जाए’
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इरफान खान के निधन पर लिखा, 'बॉलीवुड व हॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ने वाले सदाबहार अभिनेता इरफान खान का मात्र 54 साल की उम्र में ही आज निधन की खबर अति-दुःखद है. अपने अभिनय से हर वर्ग के दर्शकों को प्रभावित करने वाले इरफान के परिवार व देश-दुनिया में उनके फैन्स को कुदरत इस दु़ःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.'
बॉलीवुड व हॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ने वाले सदाबहार अभिनेता इरफान खान का मात्र 54 साल की उम्र में ही आज निधन की खबर अति-दुःखद। अपने अभिनय से हर वर्ग के दर्शकों को प्रभावित करने वाले इरफान के परिवार व देश-दुनिया में उनके फैन्स को कुदरत इस दु़ःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
— Mayawati (@Mayawati) April 29, 2020
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी इरफान के निधन पर लिखा कि फिल्म इंडस्ट्री ने आज एक मेहनती और शानदार अभिनेता को खो दिया है. इरफान ने सच को स्वीकार किया और मुश्किलों का सामना किया.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि देश के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन की खबर दुख देने वाली है. भगवान उनके परिवार को शक्ति दे.
गौरतलब है कि 54 साल के इरफान खान लंबे वक्त से बीमार थे, उन्हें 2018 में कैंसर हुआ था. बीते दिनों उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती किया गया.