देश जिस वक्त एक महासंकट से जूझ रहा है, उस बीच महानगरी मुंबई से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है. अपनी अदाकारी से जादू करने वाले अभिनेता इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे. बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. इरफान के निधन की खबर सामने आने के बाद हर कोई अपना दुख व्यक्त कर रहा है.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अमिताभ बच्चन, आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अक्षय कुमार, अशोक गहलोत, शिल्पा शेट्टी, कुमार विश्वास समेत देश की बड़ी हस्तियों ने इरफान खान के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इरफान खान के निधन पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया. पीएम मोदी ने लिखा कि इरफान खान के निधन से सिनेमा और थियेटर जगत को बड़ी क्षति हुई है.
Irrfan Khan’s demise is a loss to the world of cinema and theatre. He will be remembered for his versatile performances across different mediums. My thoughts are with his family, friends and admirers. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 29, 2020
अलविदा इरफान: PM मोदी-शाह और राहुल समेत नेताओं ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि वे अभिनेता इरफान खान की असामयिक और दुखद मृत्यु पर वो शोक प्रकट करते हैं, जबकि सब लोग ये उम्मीद कर रहे थे कि वे बीमारी को मात देकर फिर से वापस लौटेंगे लेकिन उनकी मृत्यु से सिनेमा और कला जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. मैंने 2013 में उनकी फिल्म पान सिंह तोमर के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कलाकार के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा था.
My condolences on the tragic & untimely death of Shri Irrfan Khan.Even as all expected him to successfully beat disease,he has gone causing an irreplaceable loss to Cinema & Performing Arts.I conferred the National Award for Best Actor(2013) on him for his movie Paan Singh Tomar. pic.twitter.com/QdyiaXzNPw
— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) April 29, 2020
शाहरुख खान ने इरफान खान की याद में लिखा कि मेरे दोस्त, प्रेरक और हमारे वक्त के शानदार अभिनेता. अल्लाह आपकी आत्मा पर कृपा करे इरफान भाई. आपको हमेशा मिस करेंगे और इस बात की तसल्ली रहेगी कि आप हमारी जिंदगी का हिस्सा थे.
My friend...inspiration & the greatest actor of our times. Allah bless your soul Irrfan bhai...will miss you as much as cherish the fact that you were part of our lives.
“पैमाना कहे है कोई, मैखाना कहे है दुनिया तेरी आँखों को भी, क्या क्या ना कहे है” Love u pic.twitter.com/yOVoCete4A
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 29, 2020
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन पर आमिर खान ने लिखा कि हमारे साथी इरफान के निधन की खबर सुन वह काफी दुखी हैं. वह एक शानदार टैलेंट थे. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति वह सांत्वना प्रकट करते हैं. आमिर ने लिखा कि अपने काम के जरिए लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए इरफान तुम्हारा शुक्रिया. वहीं, बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भी ट्वीट कर लिखा कि आप हमेशा हमारे दिल में रहोगे भाई.
Big loss to the film industry, his fans, all of us n specially his family. My heart goes out to his family. May God give them strength.
Rest in peace brother u shall always be missed n be in all our hearts.. pic.twitter.com/KFQ1RoC1H8
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 29, 2020
.Very sad to hear about our dear colleague Irrfan. How tragic and sad. Such a wonderful talent. My heartfelt condolences to his family and friends.
Thank you Irrfan for all the joy you have brought to our lives through your work.
You will be fondly remembered.
Love.
a.
— Aamir Khan (@aamir_khan) April 29, 2020
54 साल की उम्र में इरफान खान का निधन, मुंबई के अस्पताल में तोड़ा दम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि इरफान खान के निधन की खबर सुन काफी दुख हुआ. वह एक शानदार अभिनेता थे, जो वैश्विक स्तर पर भारत के ब्रांड एंबेसडर थे. उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
I’m sorry to hear about the passing of Irrfan Khan. A versatile & talented actor, he was a popular Indian brand ambassador on the global film & tv stage. He will be greatly missed. My condolences to his family, friends & fans at this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 29, 2020
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा कि इरफान खान के निधन की खबर मिली है, ये काफी दुखी खबर है. एक शानदार टैलेंट, शानदार सहकर्मी जिन्होंने सिनेमा की दुनिया में काफी योगदान दिया. वो आज हमें काफी जल्दी छोड़कर चले गए हैं और एक खालीपन छोड़ गए हैं.
T 3516 - .. just getting news of the passing of Irfaan Khan .. this is a most disturbing and sad news .. 🙏
An incredible talent .. a gracious colleague .. a prolific contributor to the World of Cinema .. left us too soon .. creating a huge vacuum ..
Prayers and duas 🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 29, 2020
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने भी एक वीडियो संदेश जारी कर भावुक संदेश दिया. अनुपम खेर ने कहा कि इरफान का जाना सिर्फ बॉलीवुड नहीं बल्कि देश, दुनिया की सिनेमा इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है.
Nothing can be more heartbreaking and tragic than the news of passing away of a dear friend, one of the finest actors and a wonderful human being #IrrfanKhan. Saddest day!! May his soul rest in peace. #OmShanti 🙏 pic.twitter.com/QSm05p7PfU
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 29, 2020
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी इरफान खान के निधन पर दुख व्यक्त किया. लता मंगेशकर ने ट्वीट में लिखा कि बहुत गुणी अभिनेता इरफान खान के निधन की खबर सुनकर वह काफी दुखी हैं, वह उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देती हैं.
Bahut guni abhineta Irrfan Khan ji ke nidhan ki khabar sunkar mujhe bahut dukh hua. Main unko vinamra shraddhanjali arpan karti hun.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 29, 2020
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि देश के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन की खबर दुख देने वाली है. भगवान उनके परिवार को शक्ति दे.
'शांत जैसे रेगिस्तान', हॉलीवुड स्टार्स ने कुछ यूं की थी इरफान की तारीफ
I am saddened and shocked to know about the untimely demise of one of our country's most versatile actors, #IrrfanKhan. My heartfelt condolences to his family, friends and fans. May God give them strength. May his soul rest in peace.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 29, 2020
इरफान खान के निधन पर कवि कुमार विश्वास ने भी दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रथा ,हासिल जैसी शुरुआती फ़िल्मों से आजतक भारतीय सिनेमा के प्रातिभ ग्लोबल अभिनेता, मेरे दोस्त इरफ़ान का यूं जाना तोड़ गया. “रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई ! इक बार तो ख़ुद मौत भी घबरा गई होगी, यूँ मौत को सीने से लगाता नहीं कोई..!”
प्रथा,हासिल जैसी शुरुआती फ़िल्मों से आजतक भारतीय सिनेमा के प्रातिभ ग्लोबल अभिनेता,मेरे दोस्त इरफ़ान का यूँ जाना तोड़ गया
“रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई,
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई !
इक बार तो ख़ुद मौत भी घबरा गई होगी,
Advertisementयूँ मौत को सीने से लगाता नहीं कोई..!”😢#RIPIrfankhan pic.twitter.com/RhJgSJe8L3
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 29, 2020
Shocked to hear of the demise of Irrfan Khan, one of the most exceptional actors of our time. May his work always be remembered and his soul rest in peace
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 29, 2020
बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने इरफान खान की याद में ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि इरफान तुम्हारे जैसा कोई नहीं होगा. फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी ट्वीट कर इरफान खान के लिए भावुक संदेश दिया. अनुभव ने लिखा कि भाई तेरा अभी तो टाइम आएगा, क्या यार थोड़ी और ताकत लगाता भाई.
अभी तो time आया था तेरा मेरे भाई। अभी तो कितना काम करता तू जो इतिहास में लिखा जाता। क्या यार? थोड़ी ताक़त और लगाता भाई। पर लगाई तो होगी ही तूने सारी। ठीक है, जा। आराम कर। दो साल बहुत लड़ा तू। थक भी गया होगा। एक बार बैठना चाहिए था हम सारों को, दारू पीते। पर बैठते नहीं हम।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) April 29, 2020
IRRFAN KHAN. There shall never be one like you . RIP.
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) April 29, 2020
इरफान ने नाम में जोड़ा था एक्स्ट्रा R, क्या था न्यूमेरोलॉजी कनेक्शन?
लेखक और शायर जावेद अख्तर ने इरफान को लेकर अंतिम संदेश में लिखा कि. इरफान खान का जाना एक बड़ी क्षति है, वो लंबे वक्त से इस बीमारी से जूझ रहे थे.
Sad to learn that Irfan Khan has passed away His death is untimely in the real sense of the word He had achieved a unique status after a long struggle n great perseverance . As an actor he was a voice not some one’s echo. He still had so much with in him We all will miss him .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 29, 2020
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन, 54 साल की उम्र में कैंसर के चलते तोड़ा दम
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने इरफान के निधन पर लिखा कि मैं स्तब्ध हूं, इरफान के जाने की खबर का विश्वास ही नहीं हो रहा है. आज हमने एक अच्छे दोस्त को खो दिया, उनकी कला और काम को हमेशा याद किया जाएगा.
My heart goes out to the entire family and I pray that they derive the strength to cope up with this irreparable loss❤️🙏🏻#RIPIrrfanKhan
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) April 29, 2020
मौत से 21 दिन पहले इरफान खान ने अंग्रेजी मीडियम टीम संग वीडियो चैट
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इरफान को याद करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा कि अपनी अदाकारी से जो जादू आप बिखेरते थे, वो असली था और हर कोई उसका दीवाना था. आपने हम में से काफियों को प्रेरणा दी है. आपको हमेशा याद किया जाएगा.
The charisma you brought to everything you did was pure magic. Your talent forged the way for so many in so many avenues.. You inspired so many of us. #IrrfanKhan you will truly be missed. Condolences to the family. pic.twitter.com/vjhd5aoFhc
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 29, 2020
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इरफान खान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अभिनेता इरफान खान के असामयकि निधन से उन्हें गहरा शोक पहुंचा है, भगवान उनके परिवार, दोस्तों और प्रशसंकों को ये दुख सहने की शक्ति दें. फिल्म इंडस्ट्री ने आज कई फन में माहिर एक कलाकार को खो दिया है, वे हमेशा याद आएंगे.
पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने भी इरफान खान के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कि इरफान खान बहुमुखी प्रतिभा के कलाकार और बॉलीवुड के स्टार थे. उनका अचानक चला जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है, मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, उनकी आत्मा को शांति मिले.
भारत में चीन के राजदूत सन वेईदोंग ने भी अभिनेता इरफान खान के निधन पर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इरफान खान के निधन की सूचना पाकर वे बेहद दुखी हैं, वे चीन में भी एक जाने माने भारतीय कलाकार थे. उनके परिवार और उनके प्रशंसकों के साथ मेरी गहरी संवेदना है. उनकी आत्मा को शांति मिले, उनकी शानदार अदाकारी हमेशा हमारे दिलों में रहेगी.
कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया
अपनी अदाकारी से हर किसी के दिल पर राज करने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. इरफान काफी लंबे वक्त से बीमार थे और बीते दिनों ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. दिग्गज कलाकार के जाने से बॉलीवुड में शोक का माहौल है.
जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द
बोलती आंखों वाला वो सुपरस्टार जिसने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी मचाई धूम
जब इरफान की हाईट बनी मुसीबत, पहली फिल्म के सीन्स पर चल गई थी कैंची
इरफान की याद में रोया बॉलीवुड: 'अभी तो टाइम आया था भाई, इतिहास लिखा जाता'