scorecardresearch
 

15 रुटों पर शुरू हो रही हैं ट्रेनें, यात्रा से पहले जानें ये 5 जरूरी बातें

Indian Railways: सभी ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगा. जो भारत के 15 शहरों तक यात्रियों को पहुंचने में मदद करेंगी. आइए जानते हैं इस सफर से जुड़ी 5 सबसे जरूरी बातों के बारे में...

Advertisement
X
Indian Railway (इंडियन रेलवे)
Indian Railway (इंडियन रेलवे)

  • नहीं प्लेटफॉर्म टिकट, स्टेशन पर होगी चेकिंग
  • एसी कोच में चादर और तकिया भी नहीं होगा

रेलवे (Indian Railways) 12 मई यानी मंगलवार से मजदूरों के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनों के अलावा 15 विशेष यात्री ट्रेनें चलाएगा. ये सभी ट्रेनें पूर्ण रूप से एसी कोच वाली होंगी. इसमें किराया भी ज्यादा लगेगा. इन सभी ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगा. जो भारत के 15 शहरों तक यात्रियों को पहुंचने में मदद करेंगी. आइए जानते हैं इस सफर से जुड़ी 5 सबसे जरूरी बातों के बारे में...

> कुल ट्रेनों की संख्या 30 होगी, जिनके लिए टिकट बुकिंग की सुविधा आज सोमवार शाम 4 बजे शुरू कर दी जाएगी. इन विशेष ट्रेनों के टिकट IRCTC की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ से ही बुक हो गई.

यात्री सफर के लिए टिकट की बुकिंग रेलवे या आईआरसीटीसी के ऐप से भी कर सकते हैं. इसके लिए किसी भी रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर की खिड़की को नहीं खोला जाएगा और न ही रेलवे के एजेंट इस टिकट को बुक कर सकेंगे.

Advertisement

> इन 30 ट्रेनों का किराया भी आम दिनों में लगने वाले किराए से ज्यादा होगा. बताया जा रहा है कि इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस के किराए जितना होगा और इसे डायनेमिक रखा जाएगा. ट्रेन के टिकट की कीमत ज्यादा इसलिए रखी गई है ताकि ज्यादा जरूरत वाले लोग ही यात्रा के लिए निकलें और भीड़ न हो. हालांकि, तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की भी सुविधा नहीं दी जाएगी.

> एक कोच में मौजूद रहने वाले सभी 72 सीटों के लिए बुकिंग होगी. लेकिन बिना कंफर्म टिकट के किसी भी यात्री को यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी और न ही कोई व्यक्ति बिना कंफर्म टिकट के स्टेशन में प्रवेश पा सकेगा. ऐसे में यात्रियों के बीच आसानी से सोशल डिस्टेंस का पालन हो सकेगा.

सीनियर सिटीजन हों या दिव्यांग, ट्रेनों के किराये में नहीं मिलेगी कोई छूट, जानें कितना होगा किराया

> ट्रेन में सफर के लिए यात्रियों को ट्रेन की टाइमिंग से एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा. इसके बाद रेलवे की तरफ से उनकी मेडिकल जांच की जाएगी और पूर्ण रूप से स्वस्थ्य पाए जाने पर सफर के लिए अनुमति दी जाएगी. यात्रियों के लिए चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सफर के दौरान सभी कोच एसी होंगे, लेकिन कंबल, तौलिया और चादर की सुविधा नहीं होगी. ऐसे में तापमान को सामान्य रखा जाएगा ताकि यात्रियों को ज्यादा ठंड न लगे या किसी प्रकार की परेशानी न हो.

Advertisement

एजेंट से या काउंटर से नहीं होगी ट्रेन टिकट की बुकिंग, यात्रा से पहले जान लें सभी नियम

> नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली ये 15 ट्रेनें हावड़ा, पटना (राजेंद्रनगर), डिब्रूगढ़, जम्मू-तवी, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, चेन्नई सेंट्रल, बिलासपुर, रांची, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, अगरतला, भुवनेश्वर, मडगांव और सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेंगी.

Advertisement
Advertisement