होरमुज की खाड़ी में बढ़े तनाव के बीच ईरान ने जिस ब्रिटिश तेल टैंकर को जब्त किया है, उसके कुल 23 में से 18 क्रू मेंबर भारतीय हैं. इनमें से 4 केरल के नागरिक बताए जाते हैं.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर क्रू मेंबरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने का निवेदन किया है. उन्होंने ब्रिटिश टैंकर पर तैनात क्रू मेंबरों की पूरी जानकारी देने की मांग करते हुए कहा है इससे उनके परिजनों से संपर्क किया जा सकेगा.
Kerala CM Pinarayi Vijayan: Request that all possible efforts be made to ensure their safety & details of persons may be shared with state govt so that their family members can be contacted & we can be of help in their hour of crisis.' https://t.co/cI5rog5teJ
— ANI (@ANI) July 21, 2019
गौरतलब है कि ईरान ने होरमुज की खाड़ी में दो तेल टैंकरों को अपने कब्जे में ले लिया था. इनमें एक ब्रिटिश और दूसरा टैंकर लाइबेरिया का बताया जाता है. ब्रिटिश टैंकर पर तैनात भारतीय क्रू मेंबरों की सुरक्षा और रिहाई के संबंध में विदेश मंत्रालय ने लगातार ईरान के संपर्क में होने का दावा किया था.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि भारतीय उच्चायोग ईरान की सरकार के संपर्क में है. उन्होंने दावा किया था कि सभी भारतीयों की जल्द स्वदेश वापसी का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने आपात बैठक की थी. ब्रिटेन ने होरमुज की खाड़ी क्षेत्र में अपने टैंकर और पोत के प्रवेश पर रोक लगा दी थी. वहीं अमेरिका ने खाड़ी में सुरक्षा के लिए सेना तैनात करने की घोषणा की थी. पिछले कुछ दिनों से अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी चल रही है.