इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) स्पॉट फिक्सिंग मामले में राजस्थान रॉयल्स के गिरफ्तार आरोपी खिलाड़ी अंकित चव्हाण की दो जून को होने वाली उनकी शादी के लिए दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को अंतरिम जमानत दे दी.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनय कुमार खन्ना ने चव्हाण को एक लाख रुपये के निजी मुचलके तथा इतने ही रुपये की जमानत राशि पर छह जून तक के लिए अंतरिम जमानत प्रदान की.
इससे पहले, दिल्ली की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मंगलवार को चव्हाण को यह कहकर जमानत देने से इनकार कर दिया था कि सामाजिक भावनाएं उन्हें छूट प्रदान करने का आधार नहीं हो सकती.
चव्हाण इस समय चार जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में थे. चव्हाण के वकील ने मजिस्ट्रेट को बताया था कि चव्हाण की शादी की तारीख नजदीक है और चव्हाण को विवाह पूर्व होने वाले समारोहों में उपस्थित रहने की जरूरत है.
उन्होंने आगे कहा कि यदि विवाह नहीं हो पाता है तो इससे चव्हाण की और उनकी पत्नी पक्ष के लोगों की छवि खराब होगी.