scorecardresearch
 

गोवा आग: विदेश भागे लूथरा ब्रदर्स की मुश्किलें बढ़ीं, इंटरपोल का नोटिस जारी, क्लब पर भी चला बुलडोजर

गोवा में लगी भीषण आग के मामले में क्लब मालिक गौरव और सौरभ लूथरा के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. घटना के दो दिन के भीतर नोटिस जारी होना गोवा पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. दोनों भाई घटना के बाद फुकेत भाग गए थे. पुलिस कई अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए विभिन्न राज्यों में दबिश दे रही है.

Advertisement
X
लूथरा ब्रदर्स पर इंटरपोल की ब्लू कॉर्नर नोटिस (Photo: Arvind Ojha/ITG)
लूथरा ब्रदर्स पर इंटरपोल की ब्लू कॉर्नर नोटिस (Photo: Arvind Ojha/ITG)

गोवा के अरपोरा में बर्च क्लब में लगी भीषण आग के बाद फरार चल रहे क्लब मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा के खिलाफ इंटरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. गोवा पुलिस ने बताया कि यह नोटिस घटना के सिर्फ दो दिन के भीतर जारी हो गया, जो एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि आमतौर पर इसमें एक हफ्ते से ज्यादा समय लगता है.

गोवा पुलिस महानिदेशक (DGP) ने बताया कि आग की घटना के कुछ ही घंटे बाद दोनों भाई फुकेत के लिए उड़ान भर गए थे. इसके बाद पुलिस ने इंटरपोल से संपर्क कर नोटिस की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. उन्होंने कहा कि कई अन्य आरोपी भी पुलिस की निगरानी में हैं और अलग-अलग राज्यों में टीमें भेजी गई हैं.

लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस

पुलिस ने बताया कि अब तक जिन मैनेजर्स को गिरफ्तार किया गया है, वे क्लब के दिन-प्रतिदिन के संचालन में शामिल थे. पांचवां आरोपी दिल्ली से पकड़ा गया और उसे गोवा लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा. FIR में लूथरा ब्रदर्स के साथ अजय गुप्ता का नाम भी शामिल है. पुलिस जल्द ही उन्हें भी समन करेगी.वहीं, पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर धीरज वागले का कहना है कि रोमियो लेन रेस्टोरेंट के बीच की तरफ के एक हिस्से को तोड़ा गया है.  जो अवैध अतिक्रमण है. यहां तकरीबन 198 वर्ग मीटर जगह पर बुलडोजर चलेगा.

Advertisement

जांच में कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए

जांच में सामने आया है कि बर्च क्लब में कई बड़ी अनियमितताएं थीं. क्लब के पास फायर डिपार्टमेंट का NOC नहीं था, और लाइसेंस भी अधूरे दस्तावेजों के आधार पर जारी हुआ था. फायर अधिकारियों के अनुसार, क्लब में छोटे एग्जिट दरवाजे और केवल एक संकरा ब्रिज था, जिससे आग के दौरान लोगों के बाहर निकलने में भारी परेशानी हुई. गोवा पुलिस ने कहा कि लूथरा ब्रदर्स घटना के दिन गोवा में मौजूद नहीं थे और 5:30 बजे सुबह फुकेट के लिए फरार हो गए थे. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement