FSSAI में मंजूरी लंबित, कंपनी ने बाजार से वापस लिए 'नॉर' नूडल्स
हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने अपने नूडल्स 'नॉर' को बाजार से वापस लेने का फैसला किया है. केन्द्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक (FSSAI) की ओर से इस उत्पाद की मंजूरी लंबित रहने की वजह से कंपनी ने यह फैसला किया.