प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दम पर उत्तर भारत के राज्यों में लगातार चुनावी फतह हासिल कर रही बीजेपी की झोली में अन्य दलों के नेताओं के टूटकर गिरने का सिलसिला जारी है.
इसी श्रृंखला में अब दो और नए नाम उभरकर सामने आए हैं. इनमें एक इंडियन नेशनल लोकदल के अवतार सिंह भड़ाना और दूसरे बहुजन समाज पार्टी के दारा सिंह चौहान हैं, जो सोमवार की शाम बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे हैं.
अवतार सिंह भड़ाना दिल्ली के पंत मार्ग स्थित बीजेपी दफ्तर में पार्टी ज्वाइन करेंगे. हालांकि दारा सिंह चौहान के पार्टी ज्वाइन करने के समय को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है.
शाम 4 बजे अवतार सिंह भड़ाना के पार्टी ज्वाइन करने के बाद बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी और निर्मला सीतारमन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.