पंजाब के अटारी रेलवे ट्रैक के पास सुरक्षा बलों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है. वह भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. ये मामला अटारी रेलवे ट्रैक के पास गेट नंबर 103 का है. इससे पहले हाल ही में पंजाब से सटी भारत-पाकिस्तान सीमा से पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए हथियारों की सप्लाई करने की खबर सामने आई थी.
इसके बाद से भारतीय सुरक्षा बलों ने इलाके की तलाशी ली थी और हथियार बरामद किए थे. बताया जा रहा है कि इन हथियार को पाकिस्तान आतंकियों को सप्लाई कर रहा था.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह कभी भारत को परमाणु हमले की धमकी देता है, तो कभी सीमा पर फायरिंग करता है.
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मामले को संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद में उठाया. हालांकि हर तरफ उसको मुंह की खानी पड़ रही है. सीमा पर भी भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तान को करारा जवाब दे रहे हैं.