राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने इंद्रेश कुमार को संघ का समर्पित नेता बताया है. संघ के नेता मदन दास देवी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इंद्रेश को लेकर संघ में मतभेद की बात बेबुनियाद है.
उन्होंने कहा कि संघ में लोगों का मिलना जुलना होता रहता है और किसी मुद्दे पर चर्चा आम बात है. लेकिन इससे संघ में वैचारिक मतभेद का सवाल पैदा नहीं होता. मदन दास देवी ने हिंदु आतंकवाद जैसी बातों को हवा देने की कोशिशों की भी निंदा की है.
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में पूरी तरह से विफल रही है.