इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर तैनात इंडियन इमिग्रेशन अफसरों को फ्रेंच भाषा के सिर्फ 6 शब्दों का अनुवाद करने में एक-दो नहीं, पूरे 30 दिन लग गए. इस कारण से महिला पर एक महीने के बाद जाकर केस दर्ज किया गया.
जानकारी के मुताबिक तलविंदर कौर नाम की एक महिला को पेरिस से नई दिल्ली डिपोर्ट किया गया था. उसे ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर जाना था, लेकिन फ्रेंच अफसरों ने उसके दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई, जिसकी वजह से उसे डिपोर्ट कर दिया गया. बाद में इमिग्रेशन अफसरों को पता चला कि उसका रेजिडेंशियल परमिट फर्जी था. बाद में ब्रिटिश हाई कमिश्नर ने भी इस बात को पुष्ट कर दिया.
तलविंदर कौर 26 दिसंबर को फ्रांस से इंडिया डिपोर्ट की गई थी. उसके पास एक लेटर था, जिसमें 6 शब्द लिखे थे, लेकिन इंडियन इमिग्रेशन अफसरों ने किसी ट्रांसलेटर की मदद तक नहीं मिली और मामला एक महीने तक अटका रहा.