इंडिगो की चेन्नई से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट के दौरान एक महिला ने पायलट पर दुर्व्यवहार और गाली देने का आरोप लगाया है. ये घटना मंगलवार की है. महिला पैसेंजर का आरोप है कि पायलट ने व्हीलचेयर पर बैठी उसकी मां और उसके साथ बदतमीजी की और उन्हें गालियां दीं. इंडिगो फ्लाइट ने बयान जारी कर कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.
इंडिगो ने अपने बयान में कहा है, पिछली रात चेन्नई-बेंगलुरु फ्लाइट में सवार एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है. इस पर हमारी आंतरिक कमेटी जांच कर रही है और जल्द जरूरी कदम उठाए जाएंगे. हमारी टीम कस्टमर के साथ लगातार संपर्क में है ताकि उसकी शिकायत दूर की जा सके. भविष्य में ऐसी कोई गलती न हो, इसे सुनिश्चित करने का भी प्रयास चल रहा है.
An IndiGo pilot has been accused of allegedly verbally abusing and threatening a passenger and her elderly, wheelchair-bound mother on a Chennai-Bengaluru flight yesterday. https://t.co/SqejYRgcxS
— ANI (@ANI) January 15, 2020
इंडिगो की फ्लाइट 6E 806 के इस मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी का भी बयान आया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि सुप्रिया उन्नी नायर का ट्वीट देखने के बाद मैंने अपने दफ्तर से कहा है कि तुरंत फ्लाइट कंपनी इंडिगो से संपर्क साधा जाए. एयरलाइन ने उड्डयन मंत्रालय से कहा है कि पूरी जांच होने तक पायलट को काम करने से रोक दिया गया है. महिला यात्री का आरोप है कि इंडिगो पायलट ने उसके और व्हीलचेयर पर बैठी उसकी मां के साथ बुरा बर्ताव किया.