पटना एयरपोर्ट पर केबिन से धुआं निकलने की वजह से इंडिगो विमान के इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी. विमान में 174 यात्री सवार थे. इंडिगो ने बयान जारी करके बताया कि फ्लाइट 6 ई-508 का अगर इंजन फैल हो जाए तो इस स्थिती में 60 सेकेंड के अंदर लोगो को विमान से निकाला जा सकता है.
बयान में कहा गया कि एतिहाती कारणों के कारण कप्तान ने जल्द से जल्द विमान को खाली करवाया दिया और सभी एसओपी कुशलपूर्वक किए गए.
इसके साथ ही एयरलाइन ने टायर के फटनें और इंजन में आग की बात को साफ नकार दिया. इस पूरी घटना की जानकारी डीजीसीए को दे दी गई है और एयरलाइन ने भी अंदरुनी जांच के आदेश जारी कर दिया है.
बयान जारी कर एयरलाइन ने कहा कि पटना पहुंचने पर विमान में किसी तरह की तकनीकी समस्यां नही पाई गई और क्रु, विमान और किसी यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए प्राथमिकता है.
#WATCH: Passengers being evacuated from an IndiGo flight at Patna Aircraft, after smoke was observed in cabin. All 174 passengers are safe. pic.twitter.com/D5wuUtzx77
— ANI (@ANI_news) June 30, 2017