scorecardresearch
 

लक्ष्मण ने लखनऊ बसाया, वो पहले लक्ष्मणावती और लक्ष्मणपुर था: लालजी टंडन

बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने हमारे कार्यक्रम इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट्स बिहार में जगहों के नाम बदलने को लेकर अपने विचार और लखनऊ को लेकर अपनी यादें साझा कीं.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच पर लालजी टंडन
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच पर लालजी टंडन

बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट्स बिहार में जगहों के नाम बदलने के मामले पर कहा कि प्रयाग (इलाहाबाद का नया नाम) एक प्राकृतिक नाम है, यह किसी व्यक्ति पर आधारित नहीं है. इस दौरान उन्होंने अपनी किताब- अनकहा लखनऊ और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के साथ अपनी यादों को भी साझा किया.

लालजी टंडन ने कहा कि लखनऊ को बसाने का काम लक्ष्मण ने किया था. इसका किसी इतिहासकार ने खंडन नहीं किया है. इससे पहले इसे लक्ष्मणपुर और लक्ष्मणावती के नाम से जाना जाता था. बाद में इसे लखनपुर भी कहा गया. अंग्रेजी भाषा में वह लखनऊ हो गया. उन्होंने कहा कि लखनऊ केवल लखनपुर या लक्ष्मणपुर का अपभ्रंश है.

टंडन ने कहा कि एक कहानी यह भी है कि जब अंग्रेजों ने लखनऊ पर कब्जा कर लिया तो नाचते हुए कहा कि 'लक नाउ' यानी आज हमारा भाग्य जग गया. और Luck Now ही बाद में लखनऊ बन गया. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग अपने लाभ या हानि के हिसाब से इतिहास में मिलावट करते हैं. लखनऊ को लेकर बड़ा भारी भ्रम पैदा हो गया और लखनऊ की ऐसी शक्ल बनाकर पेश कर दी कि ये नवाब और कबाब दो शब्दों में सिमट कर रह गया. नवाबों को भी मुगलकाल में अवध का सूबेदार बनाया गया था. उन्होंने कहा कि लखनऊ भी देश का हिस्सा है, उसकी संस्कृति देश से अलग नहीं है.

Advertisement

उन्होंने इस दौरान समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया का भी जिक्र किया और उनके साथ अपनी यादें भी साझा की. उन्होंने बताया कि पहले हरिद्वार जिला नहीं हुआ करता था, जिला सहारनपुर होता था. सारी दुनिया वहां हरिद्वार के नाम से स्नान करने आती थी. ऐसे ही फैजाबाद को कौन जानता है, अयोध्या को सारी दुनिया जानती है. उन्होंने कहा कि चाहे हम किसी भी दल में हों हमारी सांस्कृतिक सोच के हिसाब से हमारे मन में हमेशा से ये भाव हमेशा आते हैं.

टंडन ने आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यम के सवाल के जवाब में कहा कि आप खुद फैसला करें कि नामों को बदला जाना चाहिए या नहीं. जहां तक लखनऊ को बदलने का सवाल है तो यह कहीं नहीं मिलता है कि इसे लक्ष्मण के अलावा किसी और ने बसाया हो.

साथ ही टंडन ने कहा कि प्रयाग की जहां तक बात है ये तो प्राकृतिक नाम है. ये किसी व्यक्ति से संबंधित नहीं है. अभी भी जो संगम क्षेत्र में रेलवे स्टेशन का नाम प्रयाग है. यह आज से नहीं बहुत दिनों से है. ये नया नाम नहीं है. प्रयाग से आशय उस जगह से है जहां, एक से ज्यादा नदियों का संगम होता है. उत्तराखंड में तो पंच प्रयाग हैं.

Advertisement

इस कार्यक्रम स्टेट ऑफ स्टेट का मंच बिहार की राजधानी पटना में सजा है. दिनभर चलने वाले इस कॉन्क्लेव में SoS बिहार मंच पर राज्य में विकास की रफ्तार, उसके सामने मौजूद चुनौतियों समेत राज्य सरकार के आला मंत्री और अधिकारी और अन्य क्षेत्रों के खास लोग चर्चा करेंगे.

Advertisement
Advertisement