scorecardresearch
 

भेड़-बकरियों की तरह मतदान करती है देश की जनता: काटजू

भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू ने दावा किया कि भारत की जनता भेड़-बकरियों की तरह मतदान करती है. काटजू ने यह भी कहा कि वह चुनावों में मतदान नहीं करेंगे क्योंकि ऐसी स्थिति में यह ‘अर्थहीन’ है, जब लोकतंत्र को सामंतों ने अगवा कर लिया हो.

Advertisement
X

भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू ने दावा किया कि भारत की जनता भेड़-बकरियों की तरह मतदान करती है. काटजू ने यह भी कहा कि वह चुनावों में मतदान नहीं करेंगे क्योंकि ऐसी स्थिति में यह ‘अर्थहीन’ है, जब लोकतंत्र को सामंतों ने अगवा कर लिया हो.

‘हेडलाइंस टुडे’ से बातचीत में काटजू ने कहा कि 90 फीसदी भारतीय भेड़-बकरियों की तरह झुंड में मतदान करते हैं. वे भेड़ों के झुंड की तरह हैं जो जाति और धर्म के आधार पर मतदान करते हैं. यह एक कड़वी सच्चाई है और चूंकि भारत की जनता पशुधन की तरह मतदान करती है, लिहाजा संसद में इतने अपराधी हैं.

काटजू की अपील, संजय दत्त को मिले माफी
उन्होंने कहा कि मैं मतदान नहीं करूंगा क्योंकि मेरा मत अर्थहीन है. हमारा लोकतंत्र अब भी संक्रमण काल से गुजर रहा है और सामंतों ने उसे अगवा कर लिया है. जाट, मुसलमान, यादव या हरिजन के नाम देखकर मतदान किए जाते हैं. लोकतंत्र इस तरह चलने के लिए नहीं है. मेरे एक वोट से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जानवरों की झुंड में शामिल होकर मैं अपना वक्त भला क्यों बर्बाद करूं?

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश काटजू ने कहा कि यहां तक कि वकील और प्रोफेसर जैसे समाज के संभ्रात लोग भी जाति आधार पर वोट डालते हैं और उन्होंने इलाहाबाद बार और विश्वविद्यालय में ऐसा होते देखा है.

जेटली को राजनीति से संन्‍यास ले लेना चाहिए: काटजू
उन्होंने कहा कि मैं पूर्णरूपेण धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हूं और धर्मनिरपेक्ष होने पर यदि मुझे कांग्रेसजन करार दिया जाता है तो आप ऐसा दृष्टिकोण रखने के लिए स्वतंत्र हैं. मैं सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हूं. यह विविधता का देश है और यदि हम सभी को साथ लेकर नहीं चलेंगे तो हम एक दिन भी नहीं जिंदा रह सकते.

Advertisement
Advertisement