बाजार पर नजर | घाटे के शेयर | फायदे के शेयर | विदेशी सूचकांक "/> बाजार पर नजर | घाटे के शेयर | फायदे के शेयर | विदेशी सूचकांक "/> बाजार पर नजर | घाटे के शेयर | फायदे के शेयर | विदेशी सूचकांक "/>
 

भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्‍स और निफ्टी में अपर सर्किट लगा

यूपीए को मिले परिणामों की खुशी आज भारतीय शेयर बाजार में भी दिखने को मिला. बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स और एनएसई का निफ्टी दोनो आज अपर सर्किट के साथ खुले.बाजार पर नजर | घाटे के शेयर | फायदे के शेयर | विदेशी सूचकांक

Advertisement
X

यूपीए को मिले परिणामों की खुशी आज भारतीय शेयर बाजार में भी दिखने को मिला. बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी दोनो आज अपर सर्किट के साथ खुले.

सेंसेक्‍स 9 बजकर 55 मिनट पर खुलते ही 10 फीसदी के सर्किट ब्रेकर तक चढ़ गया. सेंसेक्‍स 1305.97 अंक चढ़कर 13479.39 और निफ्टी 531.65 अंक चढ़कर 4203.30 के स्‍तर पर पहुंच गया.

यह भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की इतिहास का पहला मौका है जब सेंसेक्‍स अपर सर्किट के साथ खुला हो. अपर सर्किट में खुलने के साथ ही सेंसेक्‍स और निफ्टी की कार्यवाही एक घंटे से बढ़ाकर दो घंटे तक बंद हो गई है. शेयर बाजार में अब दोबारा 11 बजकर 55 मिनट पर कारोबार शुरू होगा.

निफ्टी ने 14.48 फीसदी का छलांग लगाया, इस मुताबिक निफ्टी ने दूसरे सर्किट को भी पार कर लिया है.


Advertisement
Advertisement