scorecardresearch
 

रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान नौसेना का विमान डॉर्नियर समुद्र में गिरा, दो लापता

गोवा के समुद्र में मंगलवार देर रात भारतीय नौसेना का विमान डॉर्नियर क्रैश हो गया. फ्लाइट कमांडर को बचा लिया गया है जबकि चालक दल के दो सदस्यों की तलाश जारी है.

Advertisement
X
नौसेना का विमान डॉर्नियर
नौसेना का विमान डॉर्नियर

गोवा के समुद्र में मंगलवार देर रात भारतीय नौसेना का विमान डॉर्नियर क्रैश हो गया. फ्लाइट कमांडर को बचा लिया गया है जबकि चालक दल के दो सदस्यों की तलाश जारी है.

खबरों के मुताबिक डॉर्नियर विमान रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था. यह साउथ वेस्ट गोवा से करीब 25 समुद्री मील दूर जाकर गिरा. इस विमान में तीन लोग सवार थे.

फ्लाइट कमांडर को बचा लिया गया है. दो अन्य की तलाश जारी है. एयरक्राफ्ट से आखिरी संपर्क रात में 10:08 बजे हुआ था. सर्च ऑपरेशन जारी है.

Advertisement
Advertisement