पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार के आर्थिक सुधार के दावों पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने मौजूदा दौर में आर्थिक सुधार को न सिर्फ दिशाहीन बताया है, बल्कि इस ओर कांग्रेस की नीतियों को बेहतर बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेहरू और इंदिरा गांधी से सीख लेने की सलाह भी दे डाली.
गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मनमोहन सिंह ने कांग्रेस शासन की तारीफ करते हुए कहा, 'अगर आप इतिहास पर नजर डालेंगे तो देखेंगे कि देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए वर्तमान सरकार के दिशाहीन कदमों के मुकाबले कांग्रेस ने क्या कदम उठाए.'
नेहरू-इंदिरा के कार्यकाल में हुई कृषि की तरक्की
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने आगे कहा, 'इंदिरा गांधी हर मामले में देश को आगे लेकर गईं. पंडित नेहरू और इंदिरा जी देश में कृषि के विकास के लिए जिम्मेदार हैं. पिछले दिनों के हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी को उनसे कुछ सीखना चाहिए.'
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी ने पूर्वी पाक का मसला कूटनीति के माध्यम से सुलझाने के लिए हर संभव कोशिशें की थीं. उनके काम की वजह से खुद अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें दुर्गा कहा था. 1971 में विपक्ष ने जब कहा कि 'इंदिरा हटाओ' तो इंदिरा जी ने इसका जवाब 'गरीबी हटाओ' से दिया था. उन्होंने देश से गरीबी मिटाने की नींव रखी.