रूस के प्रधानमंत्री व्लादीमिर पुतिन ने आज रूस के औषधि उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में भारत की महत्वपूर्ण मौजूदगी के प्रति मास्को की रुचि को प्रकट करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझीदारी को मजबूत करने में यह सहयोग काफी आगे जाएगा.
उन्होंने दोनों देशों के बीच आर्थिक आदान प्रदान को विकसित करने पर भी संतोष जताया. उद्योग और वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा के साथ पुतिन की 75 मिनट की वार्ता में रूसी प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि मौजूदा वर्ष में द्विपक्षीय व्यापार में 7.5 की बढ़ोतरी से वह संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक वह 10 अरब डालर के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे.