सीमा पर चीनी घुसपैठ की खबरों के बीच भारतीय फौज अब चौकस हो गई है. चीनी सीमा पर तैनात भारतीय फौज अगले दो महीने तक अब अग्रिम मोर्चे पर रहेगी. हालांकि भारतीय फौज ने इसे अपने सालाना अभ्यास का हिस्सा बताया है. ऑपरेशन अलर्ट के तहत भारतीय फौज ने चीन से लगे सरहदी इलाकों में अग्रिम मोर्चों की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया है.
अगले दो महीनों तक अग्रिम मार्चे पर रहेगी सेना
भारतीय सेना का ये ऑपरेशन चीन से लगे दोनों मोर्चों पर चल रहा है. उत्तर में जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख और पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश.
इन इलाकों में तैनात करीब 50 फीसदी फौज अगले दो महीनों तक चीन से लगी सीमा के अग्रिम मोर्चों पर तैनात रहेगी. फौज के अधिकारी इसे सालाना अभ्यास का हिस्सा बता रहे हैं जो कि 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद से हर साल होता है. इस अभ्यास के दौरान भारतीय फौज सीमा के फॉरवर्ड पोस्ट तक मार्च करती है औऱ चौकियों की मरम्मती का काम किया जाता है.