scorecardresearch
 

PAK की हवाई हमले की कोशिश, भारत का जवाब, पढ़ें 10 बड़े अपडेट

बुधवार सुबह होते ही पाकिस्तान ने अपने नापाक मंसूबे को फिर से अमली जामा पहनाने की कोशिश की. सुबह होते ही खबर आई कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमान बुधवार को जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय वायु क्षेत्र में घुसने की कोशिश की. अलर्ट वायुसेना ने पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट को खदेड़ दिया.

Advertisement
X
आर एस पुरा में पाकिस्तान सीमा पर गश्त लगाते BSF जवान. फोटो- रायटर्स
आर एस पुरा में पाकिस्तान सीमा पर गश्त लगाते BSF जवान. फोटो- रायटर्स

पुलवामा हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान में खौफ पैदा कर दिया. मंगलवार तड़के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद भी पाकिस्तान की हरकतें नहीं रुकी. पाकिस्तान ने कहा कि वह भारत के हमले का जवाब अपने अपने तय और अपने समय के मुताबिक देगा. बुधवार की रात सीमा और Loc पर काफी तनाव रहा.

भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी फाइटर प्लेन

बुधवार सुबह होते ही पाकिस्तान ने अपने नापाक मंसूबे को फिर से अमली जामा पहनाने की कोशिश की. सुबह होते ही खबर आई कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमान बुधवार को जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय वायु क्षेत्र में घुसने की कोशिश की. अलर्ट वायुसेना ने पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट को खदेड़ दिया.

पाकिस्तान का दावा-भारत की सीमा में प्रवेश किया

भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए लेह, पठानकोट, जम्मू और श्रीनगर में सभी कमर्शियल फ्लाइट रोक दी गईं. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया है कि उनके लड़ाकू विमान ने भारत के कई इलाकों में बमबारी की है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद भारत को बताना था कि हमारी सेना में दम है.

Advertisement

दावा- भारत के मिग को गिराया, पायलट कब्जे में

पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा कि पाकिस्तान की कार्रवाई के दौरान भारत के दो जहाज LoC पार कर पाक सीमा में आ गए थे. पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत के दोनों मिग को मार गिराया गया है. पाक के मुताबिक एक मिग फायटर प्लेन भारत की जमीन पर और दूसरा पाकिस्तान की जमीन पर गिरा. पाकिस्तान का दावा है कि उन्होंने 2 पायलटों को गिरफ्तार किया है, इसमें एक घायल है और दूसरा उनकी गिरफ्त में है.

बड़गाम में हेलिकॉप्टर क्रैश

पाकिस्तान से तनाव की खबरों के बीच बड़गाम में वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. ये हादसा क्यों हुआ अब तक इसका पता नहीं चल पाया. हादसे के बाद इसमें आग लग गई. इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है. इस विमान ने श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी.

पाकिस्तान का फाइटर प्लेन ढेर

पाकिस्तान के दावे को खारिज करते हुए भारत ने कहा कि भारतीय वायुसेना के फायटर प्लेन्स से भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के F-16 फाइटर प्लेन को मार गिराया गया है. इस समय तक भारत ने अपने किसी पायलट के लापता होने की बात नहीं कही थी.

Advertisement

भारत के हवाई अड्डों से कमर्शियल उड़ानों पर रोक

पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच भारत ने लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट के एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए यहां के एयरस्पेस को बंद कर दिया और यहां से कमर्शियल फ्लाइट को भी बंद कर दिया गया. इसके अलावा अमृतसर, पठानकोट, पिथौरागढ़, श्रीनगर, जम्मू, लेह, शिमला, कांगड़ा और कुल्लू मनाली एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं.

पाकिस्तान ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कीं

इस बीच पाकिस्तान ने भी कर्मशियल फ्लाइट के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया. डॉन न्यूज के मुताबिक, उड्डयन प्राधिकरण ने यह घोषणा ट्विटर पर की. यह घोषणा पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर के हवाले से की गई.

भारतीय हवाई अड्डों से फिर शुरू हुई कमर्शियल फ्लाइट

भारत के हवाई अड्डों से कमर्शियल उड़ान बंद होने के कुछ घंटे बाद ही भारत ने इन एयरपोर्ट से फिर से फ्लाइट शुरू कर दी. डीजीसीए ने बुधवार को कहा कि वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है.

कार्रवाई के दौरान एक पायलट लापता- भारत

भारत ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय सेना के अड्डों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसमें भारतीय वायुसेना के विमान मिग-21 का एक पायलट लापता हो गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया को बताया, "इस आतंकवाद रोधी कार्रवाई जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर बम बरसाने की) के खिलाफ पाकिस्तान ने आज सुबह अपनी वायुसेना का इस्तेमाल करते हुए भारत के सैन्य अड्डों को निशाना बनाने की कोशिश की" उन्होंने कहा कि भारतीय वासुसेना ने त्वरित जवाबी कार्रवाई की और एक मिग-21 ने पाकिस्तानी वायुसेना के एक विमान को मार गिराया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, " दुर्भाग्य से इस कार्रवाई में हमने एक मिग-21 को खो दिया, कार्रवाई में पालयट लापता है, पाकिस्तान ने दावा किया है कि वह उसके कब्जे में हैं. हम तथ्यों का पता लगा रहे हैं."

Advertisement

सहमे इमरान ने फिर की शांति की पेशकश

भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान फिर मीडिया के सामने आए. इमरान खान ने कहा कि युद्ध समस्या का समाधान नहीं है. इमरान खान ने कहा कि वे फिर से पुलवामा हमले की जांच के लिए तैयार हैं. इमरान खान ने कहा कि दुनिया में जितनी भी जंगें हुईं हैं वो मिसकैलकुलेशन की वजह से हुई हैं. उन्होंने कहा कि भारत ने हमारे ठिकानों पर हमले किए. हमने अपने नुकसान की जांच की और भारत को तुरंत जवाब दिया.

Advertisement
Advertisement