scorecardresearch
 

भारत रूस के बीच 5 दिसंबर को होगा परमाणु करार

रूसी राष्ट्रपति दमित्रि मेदवेदेव की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के परमाणु करार पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है.

Advertisement
X

रूसी राष्ट्रपति दमित्रि मेदवेदेव की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कुडनकुलम में परमाणु ऊर्जा संयंत्र में चार अतिरिक्त रिएक्टर स्थापित करने तथा अन्य संयंत्रों के विकास के लिए परमाणु करार पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है.

शीर्ष अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रूसी राष्ट्रपति दमित्रि मेदवेदेव कल, बृहस्पतिवार से तीन दिन के सरकारी दौरे पर भारत जा रहे हैं.

रूसी परमाणु ऊर्जा सहयोग (रोसएटम) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सर्गेई किरियेंको के हवाले से आरआईए नोवोस्ती ने कहा कि कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में चार अन्य रिएक्टरों का निर्माण करने तथा नए स्थानों पर सहयोग करने के लिए हम भारत के साथ अंतर सरकारी समझौते पर शुक्रवार को हस्ताक्षर करने की योजना बना रहे हैं.

रोसएटम के एक प्रवक्ता ने कहा कि रूसी परमाणु ईधन की भारतीय परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में आपूर्ति के लिए भी दोनों देश एक समझौते पर मेदवेदेव की यात्रा के दौरान हस्ताक्षर कर सकते हैं.

रूस के परमाणु ऊर्जा उपकरण और सेवा निर्यात पर एकाधिकार रखने वाली एक कंपनी एटमोस्ट्राइएक्सपो तमिलनाडु के कुडनकुलम में वर्ष 2002 से लाइट वाटर रिएक्टर वीवीईआर 1000 एमडब्ल्यूई का निर्माण कर रही है. यह निर्माण पूर्व सोवियत संघ और भारत के बीच 1988 में हुए एक समझौते के तहत किया जा रहा है. इससे पहले पिछले महीने रूसी प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन ने संकेत दिया था कि रूस भारत को रूसी उपकरण आयात करने के लिए ऋण मुहैया कराने का इच्छुक है.

Advertisement
Advertisement