scorecardresearch
 

पंजाब के साथ सही व्यवहार करती है मोदी सरकार, हमारे साथ कोई अन्याय नहीं: मनप्रीत बादल

India Today State of the State Conclave Punjab इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट कॉन्क्लेव को संबोध‍ि‍त करते पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पंजाब के साथ काफी सही व्यवहार करती रही है और उसने पंजाब के साथ कभी अन्याय नहीं किया है.

Advertisement
X
इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट कॉन्क्लेव को संबोध‍ि‍त करते पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल
इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट कॉन्क्लेव को संबोध‍ि‍त करते पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल

पंजाब के वित्त और नियोजन राज्यमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पंजाब के लोगों का पूरा देश सम्मान करता है. उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य का रिश्ता संविधान से तय होता है और इस रिश्ते में पंजाब के साथ अन्याय नहीं होता. जो भी फंड मिलता है, वह वित्त आयोग की सलाह पर मिलता है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का पंजाब के प्रति व्यवहार बहुत ही सही रहा है. इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट कॉन्क्लेव-पंजाब में बादल ने यह बात कही.

मनप्रीन बादल ने कहा कि 1947 में पंजाब की बहुत बड़ी जनसंख्या को बंटवारे के चलते विस्थापित होना पड़ा. पंजाब में बड़ी संख्या पाकिस्तान से आने वाले प्रवासियों की है. इन सबके बावजूद 10 साल के अंदर पंजाब ने भाखड़ा नागल डैम, चंडीगढ़ जैसा आधुनिक शहर बनाने का काम किया. इसके एक दशक के बाद पंजाब आतंकवाद की चपेट में आ गया. इसके चलते 80 और 90 के दशक में एक बार फिर बड़ी संख्या में पंजाब से लोगों का राज्य से बाहर अन्य राज्यों और अन्य देशों में शरण लेने की मजबूरी खड़ी हो गई. बड़ी संख्या में युवा दूसरे देशों में चले गए हैं. उनके द्वारा भेजे जाने वाले पैसे से काफी संपन्नता आई है.

Advertisement

जीएसटी से हुआ है नुकसान

उन्होंने कहा कि देश की कुल जमीन का बहुत मामूली हिस्सा होने के बावजूद पंजाब देश के 30 फीसदी खाद्यान्न का उत्पादन करता है. इसके बावजूद कि पंजाब का करीब 40 फीसदी इलाका तमाम तरह की समस्याओं से ग्रस्त रहता है. पंजाब को जीएसटी से काफी नुकसान हुआ है, लेकिन वित्त मंत्री होने के नाते मैं यह कहता हूं कि जो भी चुनौती हो हम पंजाब के लोग दस साल के भीतर उससे पार पा लेते हैं.

चुनावी है बजट

मनप्रीत बादल किसानों के लिए अंतरिम बजट में शुरू की गई योजनाओं पर कहा कि यह पूरी तरह से चुनावी है. बादल ने कहा कि मोदी सरकार की किस्मत अच्छी है कि उनकी सरकार बनने के बाद वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें बेहद कम थी और इसके फायदा केन्द्र सरकार को मिला. एसओएस पंजाब के मंच से बादल ने कहा कि कच्चे तेल से केन्द्र सरकार को जो चार-पांच लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है उससे किसानों और लघु एवं मध्यम उद्योग को सहयोग करने की जरूरत थी.

Advertisement
Advertisement