scorecardresearch
 

इंडिया टुडे ग्रुप-सी वोटर सर्वे: पहली बार एनडीए 200 के पार, कांग्रेस को 91 सीटें

अगर आज की तारीख में आम चुनाव हुए तो कांग्रेस को भारी नुकसान हो सकता है वहीं बीजेपी को जबरदस्‍त फायदा होने की उम्‍मीद है.

Advertisement
X

अगर आज की तारीख में आम चुनाव हुए तो कांग्रेस को भारी नुकसान हो सकता है वहीं बीजेपी को जबरदस्‍त फायदा होने की उम्‍मीद है.

इंडिया टुडे ग्रुप-सी वोटर के ताजा सर्वे के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ देशभर में लहर दिखाई दे रही है. सर्वे के मुताबिक अगर आज की तारीख में लोकसभा चुनाव हुए तो कांग्रेस को केवल 91 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. यानी पार्टी को 115 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस को 206 सीटें मिली थीं और पार्टी ने सहयोगियों के बूते यूपीए-2 सरकार बनाई.

केंद्र में मुख्‍य विपक्षी दल बीजेपी को 72 सीटों का फायदा होता दिख रहा है और अकेले पार्टी को 188 सीटें मिलने का अनुमान है. 2009 के आम चुनाव में बीजेपी को 116 सीटें मिली थीं.

किसको कितनी सीटें?

सर्वे के मुताबिक अगर आज की तारीख में आम चुनाव हुए तो एनडीए के खाते में 207 से 217 सीटें आ सकती हैं. वहीं, यूपीए को 98 से 108 सीटें मिल सकती हैं.

Advertisement

झामुमो-इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को 2-2 जबकि नेशनल कांफ्रेंस और केरल कांग्रेस को एक-एक सीट मिल सकती है.

2010 के बाद पहली बार एनडीए के खाते में 200 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके बाद से एनडीए के साथ साथ थर्ड फ्रंड की सीटों की संख्‍या और वोट शेयर में बढोतरी होती गई.

एनडीए के सहयोगी दलों में शिव सेना को 14 सीटें मिलने का अनुमान है जो पिछले चुनाव की तुलना में तीन अधिक है. शिरोमणि अकाली दल को पांच सीटें, आरपीआई को 2, नेशनलिस्‍ट पीपुल्‍स पार्टी को एक, हरियाणा जनहित कांग्रेस को 1 और स्‍वाभिमानी पक्ष को एक सीट मिल सकती है.

यूपीए के सहयोगियों में एनसीपी को चार सीटों का नुकसान हो सकता है और यह पांच तक सिमट सकती है. रालोद को भी चार सीटों का नुकसान हो सकता है और यह एक तक सिमट सकती है.

सर्वे के मुताबिक अगर आज की तारीख में आम चुनाव हुए तो यूपीए का वोट शेयर 23 फीसदी जबकि एनडीए का वोट शेयर 34 फीसदी रहने का अनुमान है. अन्‍य दलों का वोट शेयर मिलाकर 43 फीसदी रह सकता है.

कौन है बेस्‍ट पीएम?

सर्वे में शामिल लोगों से जब पूछा गया कि उनका पसंदीदा पीएम उम्‍मीदवार कौन है तो 47 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी के पक्ष में अपनी राय दी. 15 फीसदी लोग राहुल गांधी के पक्ष में थे जबकि 9 पर्सेंट लोग केजरीवाल के साथ दिखे. सर्वे में शामिल 6-6 फीसदी लोगों ने मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी को बेहतरीन पीएम बताया.

Advertisement

कौन होगा किंगमेकर?

सर्वे के मुताबिक न तो यूपीए और न ही एनडीए अपने बूते सरकार बनाने की स्थिति में है. केंद्र में सरकार बनाने के लिए कम से कम 272 सांसदों का साथ जरूरी है. ऐसे में दिल्‍ली की सत्‍ता पर कब्‍जा करने के लिए स्‍थानीय क्षत्रपों की भूमिका अहम हो जाती है. केंद्र में किसी गठबंधन की सरकार बनाने में जयललिता, मायावती और ममता बनर्जी की भूमिका अहम हो जाएगी. अगर बीजेपी को केंद्र में अपनी सरकार बनानी है तो मोदी को माया, ममता और जया में से कम से कम दो की जरूरत पड़ेगी. इनके अलावा नवीन पटनायक, जगन मोहन रेड्डी और के चंद्र शेखर राव का रोल भी इस मायने में अहम हो जाएगा कि केंद्र में अगली सरकार किसकी बनेगी.

यह सर्वे 16 दिसंबर से 16 जनवरी के बीच किया गया जिसमें सैंपल के तौर पर 21792 लोगों को शामिल किया गया.

Advertisement
Advertisement