scorecardresearch
 

जहां चीन और पाक को नहीं मिली एंट्री, वहां लड़ाकू विमान उड़ाएगा भारत

रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि, "भारतीय वायु सेना इजराइल में "ब्लू फ्लैग-17" में शामिल होगी. इस संयुक्त युद्ध अभ्यास में भारत, इजरायल के अलावा अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी की सेनाएं शामिल होने वाली है."

Advertisement
X
फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

इजराइल की वायुसेना के साथ भारतीय वायुसेना पहली बार संयुक्त युद्धाभ्यास करने वाली है. इस युद्धाभ्यास के लिए भारत का 45 सदस्यीय इजराइल के लिए रवाना हुआ.  

इस बारे में रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि, "भारतीय वायु सेना इजराइल में "ब्लू फ्लैग-17" में शामिल होगी. इस संयुक्त युद्ध अभ्यास में भारत, इजरायल के अलावा अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी की सेनाएं शामिल होने वाली है."

सबसे बड़ी बात तो यह कि चीन और पाकिस्तान इस युद्धाभ्यास में शामिल होना चाहते थे, लेकिन दोनों देशों को इस इवेंट में एंट्री नहीं मिली.

बता दें कि भारत की ओर से इस युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना का सी-130जे स्पेशल ऑपरेशनल एयरक्रॉफ्ट अपने ख़ास गरुड़ कमांडो के साथ शामिल होगा. युद्धाभ्यास उवदा एयरफोर्स बेस पर होगा, जो 2 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेगा.

Advertisement
Advertisement