जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की गोलीबारी में तीन भारतीय नागरिकों की मौत पर भारत ने कड़ा विरोध जताया है. भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को समन किया और जम्मू-कश्मीर के कृष्णाघाटी सेक्टर में पाकिस्तानी के संघर्षविराम उल्लंघन में एक बच्चे सहित तीन निर्दोष नागरिकों की मौत मामले में कड़ा विरोध दर्ज कराया.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में इसकी जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार रात पाकिस्तान की करतूतों को लेकर भारत ने कड़ी निंदा की है जिसमें बच्चे सहित तीन भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी. विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान की गोलीबारी का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के थे.
J-K: पुंछ में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में तीन नागरिकों की मौत
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जारी बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा, 'पाकिस्तानी सशस्त्र बलों द्वारा जानबूझकर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने के लिए भारत पाकिस्तान की कड़े शब्दों में निंदा करता है. इस साल पाकिस्तान ने बिना उकसावे के 2711 से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. इसमें 21 भारतीयों की मौत हो गई, जबकि 94 घायल हुए हैं.'
कुपवाड़ा में LoC पर घुसपैठ नाकाम, सुरक्षाबलों ने मार गिराये 2 आतंकी
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सीमा पार से घुसपैठ में सहयोग करने के लिए पाकिस्तान के रवैये का विरोध करता है. पाकिस्तानी सुरक्षाबल गोलीबारी की आड़ में घुसपैठ कराने की कोशिश करते हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए 2003 के संघर्षविराम का पालन करना चाहिए.