भारत ने बुधवार को गुप-चुप तरीके से लंबी दूरी की K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. K-4 मिसाइल का कोडनेम है. इस मिसाइल की 3500 किलोमीटर दूरी तक मारक क्षमता है.
इंडिया टुडे के पास इस मिसाइल के परीक्षण की एक्सक्लूसिव तस्वीर हैं. जानकारी के मुताबिक मार्च महीने में भी इस मिसाइल का बंगाल की खाड़ी से दो बार परीक्षण किया जा चुका है.
मिसाइल के सफल परीक्षण से भारत के परमाणु हथियार प्रोग्राम को और बल मिला है. इस मिसाइल को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने बनाया है. इस मिसाइल के साथ 2000 किलोग्राम तक गोला-बारूद ले जाया जा सकता है. डीआरडीओ K सीरीज की तीन मिसाइल विकसित करने की योजना बना रहा है.