scorecardresearch
 

भारत ने सफलतापूर्वक अग्नि चार मिसाइल का परीक्षण किया

भारत ने सोमवार को ओडिशा तट से अपनी परमाणु क्षमता संपन्न सामरिक मिसाइल अग्नि चार का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जिसकी मारक क्षमता करीब चार हजार किलोमीटर है.

Advertisement
X
अग्नि-4 मिसाइल
अग्नि-4 मिसाइल

भारत ने सोमवार को ओडिशा तट से अपनी परमाणु क्षमता संपन्न सामरिक मिसाइल अग्नि चार का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जिसकी मारक क्षमता करीब चार हजार किलोमीटर है.

एकीकृत परीक्षण रेंज के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने बताया, ‘परीक्षण पूरी तरह सफल रहा. मिसाइल ने अपनी पूरी रेंज की दूरी तय की.’

रक्षा सूत्रों ने बताया कि यह परीक्षण व्हीलर आयलैंड पर आईटीआर के परिसर नंबर चार से किया गया.

डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया, यह आधुनिक और समग्र उपकरणों से लैस है जिससे उच्च स्तर की विश्वसनीयता उपलब्ध होगी. यह आधुनिक मिसाइल भार में हल्की और दो स्तरीय सोलिड प्रपल्शन युक्त है. डीआरडीओ इस मिसाइल का विकासात्मक परीक्षण कर रहा है. डीआरडीओ द्वारा यह अग्नि चार मिसाइल का तीसरा विकासात्मक परीक्षण है.

Advertisement
Advertisement