भारत ने पनडुब्बी से मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शॉर्य का बुधवार को जमीन से सफल परीक्षण किया. रक्षा सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षण राजधानी भुवनेश्वर से 230 किलोमीटर दूर बालासोर जिले के चांदीपुर में स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया.
एक टन तक भारवहन कर सकने वाली यह मिसाइल 700 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम है. इस मिसाइल का पानी के अंदर से चार बार परीक्षण किया जा चुका है. 'शॉर्य' की लंबाई 11 मीटर है. यह मिसाइल 8.5 मीटर लंबी पृथ्वी मिसाइल से लंबी है, लेकिन 15 मीटर लंबी अग्नि मिसाइल से छोटी है.
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने परीक्षण को ध्यान में रखते हुए परीक्षण केंद्र के आसपास रहने वाले 3,000 से ज्यादा लोगों को सुबह ही यहां से हटा लिया था.