आतंकी बुरहान वानी का महिमा मंडन करने के लिए भारत ने पाकिस्तान की आलोचना की है. भारत ने कहा है कि इस्लामाबाद द्वारा आतंकवाद को समर्थन और उसका पालन-पोषण करने की सभी ओर से निंदा करने की आवश्यकता है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर ये आलोचना की. उन्होंने लिखा, ''पहले पाक विदेश मंत्रालय ने गाई लश्कर की धुन. फिर पाक थलसेनाध्यक्ष द्वारा बुरहान वानी का गुणगान. आतंक को पाक समर्थन की कड़ी निंदा ज़रूरी.''
पाक सेना प्रमुख ने की थी बुरहान की तारीफ
शनिवार यानी 8 जुलाई को आतंकी बुरहान वानी की पहली सालगिरह थी. इस मौके पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रहे बुरहान वानी की तारीफ की थी. बुरहान वानी कश्मीर में सुरक्षा बलों पर कई हमलों का जिम्मेदार रहा है.
पाक आर्मी चीफ के अलावा वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी बुरहान वानी को श्रद्धांजलि दी थी. नवाज ने वानी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा था कि उसकी मौत ने कश्मीर घाटी में आजादी के आंदोलन में नई जान डाल दी है.
शरीफ ने अपने संदेश में कहा था कि भारत निर्मम बल के जरिए लोगों की आवाज को नहीं दबा सकता.
बता दें कि 8 जुलाई 2016 को बुरहान वानी सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. बुरहान की मौत के बाद से घाटी में अशांति फैल गई थी. बुरहान की मौत के बाद घाटी में लगातार हिंसक घटनाएं हुईं. अलग-अलग हिंसक घटनाओं में दर्जनों लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए हैं.