देश की थोक मूल्य आधारित महंगाई दर अप्रैल महीने में 4.89 फीसदी रही. मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सब्जियों, दूध, अंडे, मांस और मछलियों की कीमतों में गिरावट रही.
थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई दर अप्रैल में 4.89 फीसदी रही, जो एक साल पहले 7.50 फीसदी थी. पिछले करीब साढ़े तीन सालों का यह निचला स्तर है.
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च में यह दर 5.96 फीसदी थी और फरवरी में यह 7.28 फीसदी थी. आलोच्य अवधि में खाद्य महंगाई दर 6.08 फीसदी रही, जो एक साल पहले 10.92 फीसदी थी.
मार्च में यह 8.73 फीसदी और फरवरी में 11.95 फीसदी थी. इस अवधि में सब्जियों की कीमत 9.05 फीसदी घटी. दूध की कीमत 4.04 फीसदी घटी, जबकि एक साल पहले यह 15.68 फीसदी बढ़ी थी.
अंडे, मांस और मछली की कीमतें भी 10.44 फीसदी बढ़ीं, जबकि एक साल पहले यह 17.54 फीसदी बढ़ी थी. प्याज हालांकि एक साल पहले की तुलना में 91.69 फीसदी महंगा हो गया. अनाज 15.63 फीसदी और दाल 10.28 फीसदी महंगा हुआ.
डब्ल्यूपीआई में 64.97 फीसदी योगदान करने वाले विनिर्मित वस्तु सूचकांक की वृद्धि दर आलोच्य अवधि में 3.41 फीसदी रही, जो एक साल पहले 5.27 फीसदी थी. प्राथमिक वस्तु आधारित सूचकांक में अप्रैल में 5.75 फीसदी वृद्धि दर रही, जो एक साल पहले 9.55 फीसदी थी.