scorecardresearch
 

भारत पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार: कृष्णा

पाकिस्तान के बढ़े हुए तेवर को दरकिनार करते हुए भारत ने आज कहा कि वह कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर उसके साथ बातचीत करने को तैयार है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के बढ़े हुए तेवर को दरकिनार करते हुए भारत ने आज कहा कि वह कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर उसके साथ बातचीत करने को तैयार है.

विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा कि वार्ता हेतु पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की संभावित भारत यात्रा के दौरान ‘हर उस मुद्दे पर बातचीत होगी जिसपर वह (पाकिस्तान) बातचीत करना चाहते हैं और जिसपर हम बातचीत करना चाहते हैं.’

वह पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के हाल के उस बयान के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया है कि जबतक भारत कश्मीर को अपना अभिन्न हिस्सा मानना नहीं छोड़ देता तबतक उसके साथ कोई परिणामोन्मुख वार्ता नहीं हो सकती. इसके अलावा कुरैशी ने भी इस मुद्दे पर अमेरिकी हस्तक्षेप की मांग की थी.

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के लिए यहां आए कृष्णा ने कहा कि उन्हें कुरैशी की भारतयात्रा से काफी आशा हैं.

Advertisement

कृष्णा ने कहा, ‘मैं इस्लामाबाद गया था और हमने बातचीत की. मैंने कुरैशी को भारत आने का न्यौता दिया और उन्होंने मेरे न्यौते को स्वीकार कर लिया. मैं दिल्ली में उनकी मेजबानी के प्रति आशान्वित हूं.’{mospagebreak}
कुरैशी भी यहां आए हुए हैं और उन्होंने पिछले कुछ दिनों में कई बार कश्मीर मुद्दे को उठाया और अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग की. उन्होंने एशिया सोसायटी की एक छोटी सी बैठक में कश्मीर को नासूर बताया था. उन्होंने कहा, ‘‘बतौर विश्व नेता अमेरिका की कश्मीर मुद्दे का उचित और शांतिपूर्ण हल ढूंढने की जिम्मेदारी है.’

हालांकि बाद में कुरैशी ने अपना सुर थोड़ा सा नरम किया और कहा, ‘मैं जानता हूं कि भारत को तीसरे पक्ष से परहेज है. ऐसे में वह (अमेरिका) इसके समाधान में सहयोग कर सकता है लेकिन अंतत: हमें यह देखना है कश्मीरी क्या चाहते हैं.’’ भारत ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई गुजाइंश नहीं है क्योंकि कश्मीर उसका अभिन्न हिस्सा है.
कृष्णा ने कहा कि पाकिस्तान के इन बयानों के बावजूद वार्ता जारी रहेगी. उन्होंने कहा, ‘भारत पाकिस्तान के साथ वार्ता जारी रखना चाहता है क्योंकि हमें कोई और विकल्प नजर नहीं आता. वार्ता ही आगे का एक मात्र रास्ता है.’
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि विदेश मंत्री कुरैशी ने जो कुछ कहा है उसपर भारत पहले ही प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुका है. मुझे उसे दोहराने की जरूरत नहीं है.’ कुरैशी और कृष्णा की गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र में संयोगवश मुलाकात हुई थी जहां दोनों ने एक दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया और पाकिस्तान में बाढ़ के बारे में चर्चा की.

Advertisement

भारतीय राजनयिकों ने यहां संयुक्त राष्ट्र सत्र के अवसर पर दोनों मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय बैठक की पुष्टि नहीं की लेकिन एक वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनयिक ने दावा किया कि दोनों मंत्रियों ने बैठक के लिए हरी झंडी दिखा दी है और अगले सप्ताह यह बैठक हो सकती है. न्यूयार्क में कृष्णा 29 सितंबर तक और कुरैशी 30 सितंबर तक रहेंगे.

Advertisement
Advertisement