प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को अपने परमाणु अप्रसार रिकार्ड पर गर्व है और यह व्यापक जनसंहार के सभी हथियारों के प्रसार को रोकने के वैश्विक प्रयासों के लिये प्रतिबद्ध है.
2050 तक 70 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन
प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक परमाणु अप्रसार को सफल बनाने के लिए इसे सार्वभौमिक, व्यापक तथा भेदभाव रहित होना चाहिए और साथ ही इसे पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य के साथ जोड़ा जाना चाहिए.प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक परमाणु अप्रसार व्यवस्था परमाणु प्रसार को रोकने में सफल नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि यदि हम परमाणु कार्यक्रम के तीन चरणों को प्रबंधन करते हैं तो भारत 2050 तक चार लाख 70 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन कर सकता है.
परीक्षण पर एकतरफा रोक के लिए प्रतिबद्ध
एक सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि एक परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का जिम्मेदार सदस्य होने के नाते भारत निरस्त्रीकरण सम्मेलन में एफएमसीटी को लेकर चर्चा में सृजनात्मक भागीदारी करेगा. मनमोहन ने कहा कि भारत परमाणु परीक्षण पर स्वैच्छिक रूप से एकतरफा रोक के लिए प्रतिबद्ध है.