scorecardresearch
 

भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत के दावे को किया खारिज

पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए सहमत होने के दावे को भारत ने खारिज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बधाई संदेश का जवाब दिया था. जवाब में पीएम मोदी की ओर से लिखी गई चिट्ठी पर पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि भारत बातचीत के लिए तैयार हो गया. पाकिस्तानी मीडिया के दावे को अब भारत ने खारिज कर दिया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए सहमत होने के दावे को भारत ने खारिज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बधाई संदेश का जवाब दिया था. जवाब में पीएम मोदी की ओर से लिखी गई चिट्ठी पर पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि भारत बातचीत के लिए तैयार हो गया. पाकिस्तानी मीडिया के दावे को अब भारत ने खारिज कर दिया है.

पाकिस्तानी मीडिया के दावे को खारिज करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि कूटनीटिक दृष्टि के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के अपने समकक्षों के बधाई संदेशों का जवाब दिया है. अपने संदेशों में उन्होंने कहा कि भारत अपने सभी पड़ोसियों से अच्छे संबंध चाहता है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है. अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा, ''इसके लिए आपको विश्वास भरा माहौल बनाना होगा, जो आतंकवाद और हिंसा से मुक्त हो.''  वहीं विदेश मंत्री ने ऐसे वातावरण पर जोर दिया जिस पर आतंकवाद और हिंसा की परछाई तक न हो.

Advertisement

दरअसल पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान और विदेश मंत्री एमएम कुरैशी के बधाई संदेशों का जवाब दिया. इसमें भारत की ओर से कहा गया कि बातचीत तभी होगी, जब आतंकवाद मुक्त माहौल बनेगा. भारत अपने सभी पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध चाहता है. अपने लोगों का विकास ही भारत की पहली प्राथमिकता है.

पाकिस्तान के बधाई संदेशों का भारत द्वारा जवाब दिए जाने को पड़ोसी देश की मीडिया ने गलत तरह से प्रसारित किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से भारत बातचीत के लिए तैयार हो गया है. इसी को लेकर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से कई बार बातचीत की पेशकश की गई है. लेकिन भारत ने यह कहते हुए उनका अनुरोध ठुकरा दिया कि जब तक आतंकवाद पर लगाम नहीं लगती, तब तक बातचीत नहीं होगी.

दोनों नेताओं की 13-14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित हुए शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन समिट से इतर मुलाकात हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया था. इस समिट में पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की. लेकिन इमरान और पीएम मोदी के बीच कोई बैठक नहीं हुई.

Advertisement
Advertisement