भारत व न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेला गया सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 476 रन बनाए. वी. वी. एस. लक्ष्मण 124 रन बनाकर और युवराज सिंह 54 रन बनाकर नाबाद रहे.
अपनी पारी के दौरान लक्ष्मण ने कुल 25 चौके जड़े. दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया अब भी सीरीज में 1-0 से आगे है.
चौथे दिन बेहतरीन शतक ठोकने वाले गौतम गंभीर आज भी काफी देर तक जम रहे, पर मैराथन पारी खेलने के बाद गंभीर जीतन पटेल का शिकार हो गए. गंभीर ने 137 रन बनाए और उन्होंने दूसरी पारी में तकरीबन 11 घंटे क्रीज पर बिताए.
लक्ष्मण ने इस मुहीम में गंभीर का अच्छा साथ दिया. दोनों ने मिलकर पारी की हार का खतरा टालाते हुए मेजबान की हर एक कोशिश का जमकर जवाब दिया. इन दोनों के बीच 96 रनों की साझेदारी हुई.
गौतम गंभीर शानदार 137 रन बनाकर वापस पवैलियन लौटे. गंभीर का विकेट जीतन पटेल को मिला. वैसे आज भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कल के स्कोर में आज सिर्फ 8 रन का ही इजाफा हुआ कि सचिन तेंदुलकर गंभीर का साथ छोड़ गये. 64 रन बनानेवाले सचिन को मार्टिन की गेंद पर मैक्कुलम ने लपका.
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 619 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 305 रन ही जुटा सकी थी. इसके बाद भारत पर पारी की हार का खतरा मडराने लगा था.