पाकिस्तान और चीन के बीच मिलिट्री सहयोग पर भारत पैनी नजर बनाए हुए है. भारतीय नौसेना प्रमुख रोबिन धवन ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में इस बात का दावा किया कि बीजिंग और इस्लामाबाद के बीच हुई सबमरीन की डील पर भी नजर बनाए हुए हैं. आगे जानिए रोबिन धवन की चीन-पाकिस्तान की करीबियों और मिलिट्री सहयोग पर कही खास बातें.
1. भारतीय नेवी चीनी नेवी पर नजर बनाए हुए है. नेवी हिंद महासागर पर तैनाती के साथ नजर बनाए हुए है.
2. हमारा ध्यान पाकिस्तान और चीन के मिलिट्री सहयोग की गति की ओर नजर बनाने पर है.
3. हम किसी भी तरह से किसी क्षेत्र को नजरअंदाज नहीं करेंगे. इसके पीछे हमारा उद्देश्य सभी दिशाओं से अपनी सीमाओं की रक्षा करना है.