scorecardresearch
 

एंडरसन के प्रत्यर्पण पर बात कर रहा है भारत

सरकार ने बुधवार को कहा कि भोपाल गैस त्रासदी मामले के मुख्य अभियुक्त वारेन एंडरसन के प्रत्यार्पण संबंधित मामले की भारत, अमेरिका के साथ संयुक्त रूप से संभावना तलाश रहा है.

Advertisement
X

सरकार ने बुधवार को कहा कि भोपाल गैस त्रासदी मामले के मुख्य अभियुक्त वारेन एंडरसन के प्रत्यार्पण संबंधित मामले की भारत, अमेरिका के साथ संयुक्त रूप से संभावना तलाश रहा है.

लोकसभा में प्रो. रंजन प्रसाद यादव और प्रेमदास के प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा ‘मई 2003 में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर वारेन एंडरसन के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया गया था. इसके बाद जून 2004 में अमेरिका सरकार ने सूचित किया कि अनुरोध को कार्यान्वित नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह 1999 की भारत अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के उपबंधों के अनुरूप नहीं है.’

उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गई अतिरिक्त सूचनाओं के आधार पर इस मामले पर पुनर्विचार करने के लिए 2004, 2005 और 2008 में इसे अमेरिकी सरकार के समक्ष फिर से उठाया गया, हालांकि इन अनुरोधों को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया गया कि भारतीय पक्ष ने कोई जानकारी नहीं दी है.

कृष्णा ने कहा कि जून 2010 में पुनर्गठित मंत्रिसमूह की बैठक के दौरान कहा गया कि विधि मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और महान्यायवादी की सहायता से वारेन एंडरसन के प्रत्यर्पण के समर्थन में अतिरिक्त सामग्री जुटाये और इसके लिए अमेरिका पर दबाव बनाये.

Advertisement
Advertisement