विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब कर बिना उकसावे पाक वायुसेना द्वारा भारतीय वायु क्षेत्र के उल्लंघन पर आपत्ति दर्ज कराई है. इसके साथ ही भारत ने अपना रुख एक बार फिर पाकिस्तान के समक्ष साफ कर दिया है कि भारत को सीमा पार से जारी आतंक के खिलाफ निर्णायक गैर-सैन्य कार्रवाई करने का हक है, जबकि पाकिस्तान ने हमारी सैन्य पोस्ट को निशाना बनाने की कोशिश की.
बुधवार को विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान उच्चायुक्त को तलब कर यह भी कहा है कि बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर भारत की गैर-सैन्य कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान ने आक्रामकता दिखाई है. जबकि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान अपनी जमीन का आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल रोकने के अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहा. भारत ने कहा है कि वो राष्ट्रीय सुरक्षा, संम्प्रभुता की रक्षा और आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने का हक रखता है.
इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के कब्जे में भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट के साथ अमानवीय व्यवहार को लेकर भी आपत्ति जताते हुए कहा है कि यह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून और जेनेवा कनवेंशन का उल्लंघन है. भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट तौर पर चेताया है कि वो सुनिश्चित करे कि भारतीय सैन्य अधिकारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए. भारत यह अपेक्षा रखता है कि वो जल्द ही सुरक्षित लौटेंगे.
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान द्वारा उसकी जमीन पर आतंकियों और उनके ठिकानों की मौजूदगी पर लगातार इन्कार किए जाने पर खेत जताया है. इसके साथ ही पाकिस्तान को जैश-ए-मोहम्मद संबंधित जानकारी, उसके आतंकी कैंप और पुलवामा हमले में जैश की संलिप्तता को लेकर भारत की ओर से एक डोजियर भी सौंपा गया है. भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि उसके द्वारा दिए गए डोजियर पर पाकिस्तान तुरंत और साबित करने वाला एक्शन ले.
गौरतलब है कि बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन करने की कोशिश की. जिसका भारतीय वायुसेना ने माकूल जवाब दिया. लेकिन भारत की ओर से इस जवाबी कार्रवाई में वायुसेना का एक विमान ध्वस्त हो गया जबकि वायुसेना के एक अधिकारी को पाकिस्तान ने अपने कब्जे में ले लिया. पाकिस्तान की तरफ से पहले दो फाइटर पायलट के कब्जे में होने का दावा किया जा रहा था. लेकिन बाद में पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता की ओर से स्पष्टीकरण में कहा गया कि उसके कब्जे में केवल एक ही पायलट है.