scorecardresearch
 

LAC पर भारत-चीन के सैन्य कमांडरों के बीच 11 घंटे चली वार्ता, आज भी बैठक संभव

गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण माहौल को सामान्य करने को लेकर सोमवार को कोर कमांडर स्तर की बैठक चीन की तरफ मोल्डो इलाके में हुई जो करीब 11 घंटे चली. गलवान में चीन के साथ हुई झड़प के बाद दोनों देशों मेें लगातार तनाव बना हुआ है.

Advertisement
X
भारत और चीन के सैनिक (फाइल फोटो-PTI)
भारत और चीन के सैनिक (फाइल फोटो-PTI)

  • चीन के आग्रह पर हो रही है बातचीत
  • तनाव को कम करने की कोशिशें जारी
  • सोमवार सुबह 11 बजे बैठक शुरू हुई थी
  • मंगलवार को फिर हो सकती है बैठक

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव कम करने को लेकर भारत-चीन की सेना के बीच एक बार फिर मैराथन स्तर पर बातचीत हुई. चीनी सेना के आग्रह पर आज की यह बैठक बुलाई गई थी जो करीब 11 घंटे चली. कोर कमांडर स्तर की बैठक चीन की तरफ मोल्डो इलाके में हुई. ये बैठक गलवान में चीन के साथ हुई झड़प के बाद बने तनाव को कम करने को लेकर हुई. मंगलवार को फिर यह वार्ता हो सकती है.

सूत्रों के मुताबिक चीन और भारत के बीच LAC पर कोर कमांडर स्तर की बैठक चली. बातचीत के दौरान भारत ने चीन से एलएसी से सैनिकों की वापसी के लिए समय सीमा मांगी. इसके अलावा फिंगर 4 सहित 2 मई से पहले की स्थिति और तैनाती को बनाए रखने के लिए कहा है. बता दें कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच आज सुबह 11 बजे से ही बैठक चल रही थी जो देर रात खत्म हुई.

Advertisement

बैठक में भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने बैठक का नेतृत्व किया तो चीन की तरफ से मेजर जनरल लियु लिन बैठक में शामिल हुए. गलवान घाटी में खूनी झड़प के बाद दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच यह बड़ी बातचीत हुई. इसका मकसद एलएसी पर पहले वाली स्थिति को बनाए रखना है.

PLA सैनिकों की मौत छुपाने से परेशान चीन के लोग, कर रहे भारत की तारीफ

माना जा रहा है कि भारत की ओर से एलएसी पर पहले की स्थिति को बनाए रखने की मांग की गई. साथ ही गलवान जैसी घटना भविष्य में न हो, इसके लिए भी दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों की ओर से बातचीत की जाएगी. 6 जून के एग्रीमेंट पर भी बात होगी, जिसमें तय हुआ था कि चीन अपनी सेना को एलएसी से पीछे ले जाएगी.

लद्दाख: गलवान घाटी में तनाव, दोनों ओर 1000-1000 जवान तैनात

सूत्रों का कहना है कि भारत ने चीन से 4 मई के पहले की स्थिति को बनाए रखने की मांग की है. लद्दाख सीमा पर 4 मई के बाद के मिलिट्री पोजिशन से चीनी सेना को हटने के लिए कहा गया है. हालांकि, अभी चीन की ओर से पीछे हटने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बताया जा रहा है कि चीन पीछे हटने के मूड में नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गलवान घाटी में बिखरे पड़े थे चीनी सैनिकों के शव, भारतीय जवानों ने सौंपे

भारत ने चीन से एलएसी पर दोनों देशों के जवानों के बीच झड़प को लेकर नियम बदलने को कहा है. यह फैसला गलवान घाटी में चीन के विश्वासघात के बाद लिया गया है. भारत ने चीन को एलएसी के पास बनाए गए सभी बिल्डअप को खत्म करने के लिए कहा है. भारत ने गलवान वैली को अपनी प्रतिबद्धताओं को फिर से दोहराया है.

Advertisement
Advertisement