scorecardresearch
 

भारत-पाक के बीच परस्‍पर सहायता का रहा है पुराना रिकार्ड: कुरैशी

बाढ़ राहत के लिए भारत की 50 लाख डॉलर की सहायता पेशकश को मंजूर किये जाने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि प्राकृतिक आपदा के वक्त सहायता करना नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच पुराना रिकार्ड रहा है.

Advertisement
X

बाढ़ राहत के लिए भारत की 50 लाख डॉलर की सहायता पेशकश को मंजूर किये जाने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि प्राकृतिक आपदा के वक्त सहायता करना नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच पुराना रिकार्ड रहा है.

कुरैशी ने कहा, ‘‘हम अतीत में एक-दूसरे की मदद करते रहे हैं. भारत ने 2005 के भूकंप के दौरान पाकिस्तान की सहायता की थी. जब उनके यहां आपदा आयी, तब हमने भी उन्हें मदद की.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मिसाल रही है और हम वैसे भी पड़ोसी हैं. उनकी ओर से बहुत अच्छी सद्भावना प्रदर्शित की गयी और हम उसे सराहते हैं.’’

कुरैशी पाकिस्तान में भयंकर बाढ़ से प्रभावित हुए दो करोड़ लोगों के राहत एवं पुनर्वास हेतु और सहायता जुटाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करने के लिए इस सप्ताह अमेरिका आए.

Advertisement
Advertisement